मुजफ्फरनगर
बिजली चोरी को लेकर विभाग सख्त,जबरदस्त चेकिंग अभियान के चलते बिजली चोरो में मंचा हड़कंप
बिजली चोरी को लेकर विभाग सख्त,जबरदस्त चेकिंग अभियान के चलते बिजली चोरो में मंचा हड़कंप


मुजफ्फर नगर शहर के विभिन्न हिस्सों में विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। हर दिन कही मॉर्निंग रेड हो रही है कही दिन में तो कही देर रात में चेकिंग हो रही है। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ई० ए के वर्मा और ई० डी सी शर्मा द्वारा अपने उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता को साफ निर्देश दे रखे है की बिजली चोरों को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जायेगा। इसी क्रम में 66kv विद्युत उपकेंद्र सुजरु की टीम द्वारा आज जहांगीर पट्टी में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें दर्जन भर लोगो के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। आम जन को ये सूचित करना है की बिजली चोरी बंद करके, बिजली का सही तरीके से इस्तेमाल करें। अन्यथा बिजली चोरी करते जो पकड़ा गया उसे बख्शा नहीं जाएगा।
