उत्तर प्रदेश – मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण में कई वर्षों के प्रयास से जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल अपने अभुतपूर्ण योगदान से करोड़ों रु. का पैकेज दिलाने में रहे सफल
उत्तर प्रदेश - मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण में कई वर्षों के प्रयास से जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल अपने अभुतपूर्ण योगदान से करोड़ों रु. का पैकेज दिलाने में रहे सफल

सन 2011 ..12 में किसानों की समस्या के दृष्टिगत सर्व प्रथम तत्कालीन उत्तरप्रदेश सरकार एवं पार्टी स्तर पर उच्च स्तरीय नेताओं से लिखित निवेदन किया गया ।
उत्तर प्रदेश में मा.योगी जी की सरकार आने के उपरांत अनेक बार प्रदेश के मंत्रियों एवं कई बार माननीय मुख्य मंत्री जी से भेंट कर मिल के विस्तारीकरण का मुद्दा उठाया
जब जब माननीय मुख्य मंत्री जी एवं उप मुख्य मंत्रियों अथवा सक्षम नेताओं का पश्चिम उत्तर प्रदेश दौरा हुआ लिखित ज्ञापन के द्वारा इस ज्वलंत मांग को पूरा करने का निवेदन किया गया
जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद 3 बार मुख्य मंत्री जी से भेंट कर लिखित प्रस्ताव के साथ निवेदन किया और अभी सन 2025 में भी माननीय मुख्य मंत्री जी से लखनऊ में भेंट कर निवेदन किया गया
माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा व्यक्तिगत एवं सामूहिक प्रयास को स्वीकार करने के लिए हृदय से धन्यवाद एवं आभार
डा.वीरपाल निर्वाल
अध्यक्ष…जिला पंचायत,मु.नगर
