
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा केंद्रीय बजट में उठाये गये कदम देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिये है। वित्त मंत्री ने कहा कि महामारी की चुनौतियों के बाद भी सरकार ने देश के दीर्घकालीन लक्ष्यों को हासिल करने के लिये सुधारों को आगे बढ़ाया है। उन्होंने दावा किया कि जो सुधार किये गये हैं, उससे भारत दुनिया में शीर्ष अर्थव्यवस्था बनने का रास्ता साफ करेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बयान में कहा कि यह बजट नीतियों पर आधारित है। हमने अर्थव्यवस्था को खोला और कई सुधार किए। भाजपा ने लगातार भारत, भारतीय व्यवसाय और अर्थव्यवस्था की मजबूती पर विश्वास किया। यह जनसंघ से लेकर अभी तक चल रहा है। भारतीय उद्यम जिस सम्मान के हकदार थे हमने वह दिया। सवाल था कि आपने खेती के बजट को 10 हजार करोड़ क्यों कम किया? आपको किसानों की चिंता नहीं है? इसे ठीक से नहीं समझा गया क्योंकि पीएम किसान सम्मान योजना के शुरू होने से लेकर 10.75 करोड़ किसानों के बैंक खातो में 1.15 लाख करोड़ ट्रांसफर किया गया।