आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्राधिकारी सदर एवं उपजिलाधिकारी सदर द्वारा थाना छपार पर की गयी शान्ति समीति की मीटिंग। त्यौहारों को आपसी सौहार्द से मनाने की अपील की गयी
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने एवं कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्राधिकारी सदर एवं उपजिलाधिकारी सदर द्वारा थाना छपार पर की गयी शान्ति समीति की मीटिंग। त्यौहारों को आपसी सौहार्द से मनाने की अपील की गयी

अवगत कराना है कि आगामी होली, शब-ए-बारात आदि त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 26.02.2023 को क्षेत्राधिकारी सदर श्री यतेन्द्र नागर महोदय एवं उपजिलाधिकारी सदर श्री परमानन्द झा महोदय द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ थाना छपार पर शान्ति समीति की गोष्ठी का आयोजन किया गया। महोदय द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों, शान्ति समीति के सदस्यों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों से उनकी समस्याओं के बारे में वार्ता की गयी तथा उनके शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी व्यक्तियों से आगामी त्यौराहों को आपसी सौहार्द एवं सदभावनापूर्ण तरीके से मनाने, अफवाहों पर ध्यान ना देने, सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट शेयर ना करने तथा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। इसके साथ ही महोदय द्वारा त्यौहारो पर हुड़दंग करने वालों की निगरानी रखने तथा शान्तिभंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। गोष्ठी के दौरान थाना प्रभारी छपार श्री मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR*