ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

एन0आई0सी0 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण मार्गों का शुभारंभ एवं रिन्यूअल कार्य का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया गया।

एन0आई0सी0 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण मार्गों का शुभारंभ एवं रिन्यूअल कार्य का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया गया।

मुजफ्फरनगर 15.9.2021 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्रामीण मार्गों का शुभारंभ एवं रिन्यूअल कार्य का लोकार्पण माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तृतीय चरण के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में 6 मार्गो जिनकी कुल लंबाई 53.28 किमी0 जिसकी कुल लागत 3.24 करोड का लोकार्पण किया गया तथा जनपद के 10 मार्गो जिनकी कुल लंबाई 61.98 करोड का भी शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। साथ ही जनपद के 16 मार्ग लंबाई 94.18 करोड शासन स्तर पर प्रस्तावित किये गये है जिनकी अनुमति प्राप्त होते ही कार्य आरम्भ कराया जायेगा। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सडक निर्माण में नवीन तकनीकी थ्क्त् के उपयोग के बारे में भी विस्तार से चर्चा करते हुए बताया की यह ततकनीकी अन्य जनपदों में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर आरम्भ किया गया है इस तकनीकी में उच्च गुणवत्ता की सडक का निर्माण किया जाता है तथा शीघ्र ही समस्त जिलों में इसे अपनाने हेतु आदेश पारित किये जायेगें। साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जिन ग्रामीण मार्गों का निर्माण करा दिया गया है उनका तत्काल निरीक्षण कर संबंधित फर्म को उसका भुगतान कराना सुनिश्चित करें। उक्त शिलान्यास कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, बुढाना विधायाक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, चरथावल विधायक प्रमोद ओटवाल जी एवं जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!