राजकीय इण्टर कालेज कवाल मुजफ्फरनगर में संचालित उपचारात्मक शिक्षण कक्षाओ का जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार द्वारा किया गया औचक निरिक्षण
राजकीय इण्टर कालेज कवाल मुजफ्फरनगर में संचालित उपचारात्मक शिक्षण कक्षाओ का जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार द्वारा किया गया औचक निरिक्षण

जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि जिले के सभी 41 राजकीय विद्यालयो में विशेष कक्षाये संचालित कर उपचारत्मक कक्षाए संचालित की जा रही है। उपचारात्मक शिक्षण के पहले चरण में प्री टैस्ट लेकर पढाई में कमजोर बच्चो को चिन्हित किया गया, कमजोर बच्चो के लिए विशेष मॉड्यूल पुस्तिकाए व सहायक सामग्रिया टी.एल.एम आदि उबलब्ध कराकर शिक्षण का स्तर उन्नत करने का प्रयास किया जा रहा है।
उपचारात्मक शिक्षण के साथ साथ इस पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है कि अन्य कक्षाओ का पठन पाठन किसी भी दशा में बाधित न हो। विशेष कक्षाओ के सम्पन्न होने के उपरान्त भी विद्यार्थीयो के दक्षता के स्तर का मूल्यांकन सतत रुप में किया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा विद्यालय में उपस्थित छात्र छात्राओ की प्रोफाइल नोटबुक, मॉड्यूल पुस्तिका, मूल्यांकन प्रपत्र आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया।
प्रधानाचार्य रणवीर सिंह ,शिक्षिका मीनाक्षी चौरसिया, शिक्षक संजय भटनागर आदि उपस्थित रहे।