मुजफ्फरनगर

*हिन्दू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पंवार साधु के आवास पर समिति की आवश्यक बैठक का किया गया आयोज़न*

*हिन्दू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पंवार साधु के आवास पर समिति की आवश्यक बैठक का किया गया आयोज़न*

आज की बैठक की अध्यक्षता शहीद भगत सिंह एकता मंच के जिला अध्यक्ष पवन मित्तल के द्वारा की गयी एवं आज की बैठक का संचालन अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल के राष्ट्रीय महासचिव अरुण प्रताप सिंह के द्वारा की गयी l
इस मीटिंग में हिन्दू संघर्ष समिति से ज़ुड़े सभी हिन्दू एवं सामाजिक संघठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे l
हिन्दू संघर्ष समिति से ज़ुड़े सभी संघठन पिछले एक हफ्ते से चरथावल कस्बे के चेयरमैन इस्लामुद्दीन की गिरफ़्तारी ना होने के विरोध में प्रस्तावित हिन्दू महापंचायत की ज़ोर शोर से तैयारी कर रहे थे l आज की बैठक भी 17 दिसंबर की हिन्दू महापंचायत की तैयारी को लेकर की गयी थी l मीटिंग के बीच में ही सूचना मिली की जिस आरोपी की गिरफ़्तारी को लेकर हिन्दू महापंचायत की तैयारी की जा रही थी उसकी गिरफ़्तारी पुलिस द्वारा कर ली गई है l
जिस पर सभी हिन्दू संघटनो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी l
हिन्दू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पंवार साधु ने सभी हिन्दू संघठनो के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया l उन्होंने कहा की जिस किसी भी व्यक्ति ने एवं संघठन ने इस प्रकरण में हमारी मदद की हैं उसका दिल से हार्दिक धन्यवाद l
इसी के साथ संयोजक नरेंद्र पंवार ने मुज़फ्फरनगर पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद किया जिसने बिना किसी भी राजनीतिक दबाव के निष्पक्ष कार्यवाही की l
हिन्दू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पंवार ने कहा क्योकि अब घटना का मुख्य आरोपी इस्लामुद्दीन की गिरफ़्तारी हो चुकी है, जो हमारी मांग थी l इसलिए अब चरथवाल में प्रस्तावित हिन्दू महापंचायत स्थगित की जाती है l साथ ही नरेंद्र पंवार ने प्रशासन से मांग की की इस घटना में सम्मिलित अन्य आरोपियों को उयलब्ध वीडियो के आधार पर गिरफ्तार करके जेल भेजनें का कार्य करे l
नरेंद्र पंवार ने इस दुधली प्रकरण में घटना के दिन से ही पूरी तरह से सक्रिय भाज़पा नेता सुभाष चौहान का एवं हिंदूवादी नेता अंकुर राणा का भी हार्दिक धन्यवाद किया जो की उसी दिन से चरथवाल छेत्र के लोगो को एकत्रित करने का कार्य दिन रात मेहनत करके कर रहे थे l
बैठक में देशराज चौहान मनोज पाटिल अंजेश गुर्जर राजेश शर्मा गौरव चौहान जीतेन्द्र गोस्वामी संजय वाल्मीकि सुरेंदर मित्तल पवन पांचाल वैभव यादव पंडित रामानुज दुबे अनुज चौधरी शैकी शर्मा गिरीश पाहुजा रमेश पांचाल टीटू गुर्जर शिवा वाल्मीकि आनन्द पाल राहुल गोगालिया अतुल मालियान प्रदीप गोस्वामी शांतनु राजपुत संजीव कुमार मोहित राणा ठाकुर अरविन्द राणा विज़य धीमान सचिन कुमार वैभव कौशिक आदि हिन्दू वीर उपस्थित रहे l

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!