मुजफ्फरनगर
विकास हेतु लग्नशील ज़हीर फ़ारूक़ी के प्रयासों से पुरकाजी जूनियर हाई स्कूल आया पी एम श्री योजना में,जूनियर स्कूल में लगेंगे 2 करोड़ रुपये, लड़कियों के लिए इंटर कॉलिज बनने की बढ़ी सम्भावना
विकास हेतु लग्नशील ज़हीर फ़ारूक़ी के प्रयासों से पुरकाजी जूनियर हाई स्कूल आया पी एम श्री योजना में,जूनियर स्कूल में लगेंगे 2 करोड़ रुपये, लड़कियों के लिए इंटर कॉलिज बनने की बढ़ी सम्भावना

पुरकाजी में 10 वी तक का भी कोई सरकारी स्कूल नही है जहीर फ़ारूक़ी ने अपने चेयरमैन रहते शिक्षा क्षेत्र में बहुत यादगार काम धरातल पर किये पुरकाजी जूनियर स्कूल को पी एम श्री योजना में लाने के लिए प्रस्ताव भेजा और जिले से लेकर लखनऊ तक इस स्कूल को लड़कियों के लिए इंटर तक अपग्रेड कराने की पैरवी कर रहे हैं उसी क्रम में कस्बे वालो के लिए पहली खुशखबरी ये है कि जूनियर स्कूल पी एम श्री योजना में आया है दो करोड़ से स्कूल की तस्वीरे बदल जायेगी और लड़कियों के लिए इंटर तक कराने का ओर प्रयास तेज होगा जहीर फ़ारूक़ी ने सरकार का एक बार फिर धन्यवाद किया है