मुजफ्फरनगर
मात्र 02 घण्टे में, गुम हुए बच्चों को बरामद कर किया परिजनों को सुपुर्द”*
मात्र 02 घण्टे में, गुम हुए बच्चों को बरामद कर किया परिजनों को सुपुर्द”*

थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर
*बच्चों से मिलकर परिजनो की खुशी का नहीं रहा ठिकाना*
अवगत कराना है कि आज दिनांक 08.06.2022 को द्वारा थाना बुढाना पुलिस को श्री शाहिद निवासी कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा अपने 02 भान्जों के घर से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी थी जिस पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित करते हुए गुम हुए बच्चों की तलाश शुरु कर दी गई।
थाना बुढाना पुलिस द्वारा मात्र 02 घण्टे के अन्दर दोनों बच्चों को प्राइवेट बस अड्डा, कस्बा बुढाना से बरामद कर उनकी माता व मामा के सुपुर्द किया गया।
परिजनो द्वारा बच्चों को सकुशल वापस पाकर अत्याधिक खुशी जाहिर की गई तथा थाना बुढाना पुलिस टीम का धन्यवाद किया गया।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*