ईरान के तेहरान में हो रही वालीबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप में मुजफ्फरनगर के तीन खिलाड़ी ट्रायल हेतु चयनित
ईरान के तेहरान में हो रही वालीबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप में मुजफ्फरनगर के तीन खिलाड़ी ट्रायल हेतु चयनित

मुजफ्फरनगर–जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष सूरज प्रकाश मलिक एवं सचिव एस मुजम्मिल हुसैन ने बताया कि आगामी दिनांक 24 अगस्त 2021 से 2 सितंबर 2021 तक ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित की जा रही एफ आई वी बी पुरुष 19 वर्षीय वालीबाल वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, उपरोक्त वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत के खिलाड़ियों का चयन 22 एवं 23 जुलाई 2021 को उड़ीसा में किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश के 19 वर्षीय वालीबॉल खिलाड़ी भी सहभागिता करेंगे। उपरोक्त वर्ल्ड वालीबॉल चैंपियनशिप हेतु मुजफ्फरनगर जनपद के 19 वर्षीय प्रतिभाशाली होनहार वालीबाल खिलाड़ी अंशुल ठाकरान निवासी ग्राम चांदपुर, तैयब चौधरी निवासी ग्राम खतोला एवं हर्ष चौधरी निवासी ग्राम मखियाली का चयन जनपद मुजफ्फरनगर से करके कानपुर भेजा गया है। कानपुर से उत्तर प्रदेश वालीबॉल एसोसिएशन के प्रांतीय अवैतनिक महासचिव सुनील कुमार तिवारी द्वारा उत्तर प्रदेश के वालीबाल खिलाड़ियों का चयन करके उड़ीसा भेजेंगे एवं उड़ीसा से अंतिम चयन प्रक्रिया में चयनित भारतीय वालीबाल खिलाड़ियों को तेहरान भेजा जाएगा। इन सभी खिलाड़ियों का पासपोर्ट भी तैयार है जबकि एक खिलाड़ी ग्राम किनौनी निवासी हर्षित बालियान का पासपोर्ट तैयार न होने के कारण फिलहाल मुजफ्फरनगर जनपद से इसका नाम रोका गया है। मुजफ्फरनगर जनपद से चयनित खिलाड़ियों अंशुल ठाकरान, तैयब चौधरी और हर्ष चौधरी का जिला वा