ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर के पटेल नगर स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर में चेकअप कैंप का किया गया आयोजन

मुजफ्फरनगर के पटेल नगर स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर में चेकअप कैंप का किया गया आयोजन

*जनपद मुजफ्फरनगर के पटेल नगर स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर में आज एक चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप अबाउट लाइफ फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया। चेकअप कैंप का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता श्री भगवान शर्मा द्वारा राधा कृष्ण जी के समक्ष पूजा अर्चना कर व फीता काटकर शुभारंभ किया गया तथा उन्होंने बताया कि देश में इस आपदा के समय चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर जगह-जगह ऐसे शिविरों का आयोजन करना चाहिए तथा बढ़-चढ़कर समाज में सामाजिक लोगों को भी हिस्सा लेना चाहिए इससे देश में आने वाली आपदाओं से सरलता से छुटकारा पाया जा सकता है तथा प्रत्येक देशवासी को इस से लड़ने के लिए मनोबल भी प्रदान होता है मंदिर के ट्रस्टी तरुण बंसल ने बताया कि फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में आने वाले प्रत्येक रोगी को निशुल्क परामर्श दिया गया। जिसमें बीपी, शुगर ,फिजियोथैरेपी, डेंटल व अन्य बीमारियों का इलाज निशुल्क किया गया। आयुष्मान हॉस्पिटल बुढाना मोड मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में लगा यह कैंप जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आलोक कुमार, डॉ मोहित गिल,डॉ अनुराग गोयल, डॉ शिवानी लाल, डॉक्टर शिवांगी गिल, डॉ अभिनव शर्मा,डॉक्टर देवांश जिंदल व अन्य प्रमुख चिकित्सकों द्वारा आए हुए रोगियों को निशुल्क परामर्श दिया गया। चेकअप कैंप की व्यवस्था बनाने में मंदिर के सहयोगी अमित तिवारी सोनू पंडित जी आशुतोष बंसल संजीव सिंघल सोनू मित्तल वैभव जैन अमरपाल आदि का सहयोग रहा।*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!