*व्यापारीयों की आवाज व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शलभ गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने किया सी.ओ. बुढ़ाना ओर सी.ओ न्यू मंडी का विदाई समारोह में अभिनन्दन*
*व्यापारीयों की आवाज व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शलभ गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने किया सी.ओ. बुढ़ाना ओर सी.ओ न्यू मंडी का विदाई समारोह में अभिनन्दन*

व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल के जिला महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा ओर जिला सह महामंत्री राजेश भाटिया ने जानकारी दी कि सी.ओ
बुढ़ाना श्री हिमांशु गौरव जी ओर सी.ओ न्यू मंडी हेमंत कुमार जी का स्थानांतरण होने पर जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता जी के नेतृत्व मै व्यापारियों ने पटका, शॉल ओर स्मृति चिन्ह भेट कर अभिनन्दन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
शलभ गुप्ता ओर विजय बाटा ने संयुक्त रूप से कहा कि पुलिस विभाग 24 घंटे निरंतर जनता की सेवा करता है तथा आप दोनो के कार्येकाल मै अनेको घटनाओ को निष्पक्ष रूप से खोला गया जिससे जनता के बिच पुलिस विभाग के प्रति विश्वास मै वृद्धि हुई व्यापारी जगत हमेशा आपके किये कार्यो को याद करेगा ओर आप दोनो के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
मुख्य रूप से शलभ गुप्ता,जनार्दन विश्वकर्मा,राजीव मित्तल,हिमांशु गोयल,राजेंद्र प्रसाद गर्ग,राजेश भटिया,अंकुर जैन,विपिन गुप्ता आदि व्यापारीगण मौजूद रहे!