*कांवड डयूटी पर अनुपस्थित मिलने पर 28 अधिकारियों के विरूद्व स्पष्टीकरण देने के निर्देश*
*कांवड डयूटी पर अनुपस्थित मिलने पर 28 अधिकारियों के विरूद्व स्पष्टीकरण देने के निर्देश*

मुजफ्फरनगर- 25.07.2024… जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने कांवड डयूटी पर अनुपस्थित मिलने पर कांवड डयूटी कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही को गम्भीरता से लिया है। उन्होने अनुपस्थित/फोन बन्द मिलने पर 28 अधिकारियों जिनमें श्री योगेन्द्र, सहायक आयुक्त, राज्य कर खण्ड-3, श्री राजेश कुमार, सहकारी निरीक्षक/अपर जिला सहकारी अधिकारी,श्री अमित कुमार वर्मा, सहकारी निरीक्षक/ अपर जिला सहकारी अधिकारी,श्री बाल कृष्ण शुक्ला, सहायक निदेशक कारखाना, श्री प्रदीप कुमार बिशनोई, राज्य कर अधिकारी, सचलदल ईकाई खतौली,श्री महेश कुमार, अवर अभियन्ता, डेªनेज खण्ड, श्री रविन्द्र कुमार, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक, कार्यालय-जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, श्री धर्मवीर सिंह अवर अभियन्ता, निर्माण खण्ड-1 लो0नि0वि0, श्री रतन लाल, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग,श्री प्रेमचन्द, सहायक अभियन्ता, निर्माण खण्ड-1, लो0नि0वि0,श्री सुरेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता, कार्यालय-सहायक अभियन्ता, नलकूप उपखण्ड तृतीय सुजडू चुंगी, श्री रविन्द्र सिंह, अवर अभियन्ता, कार्यालय-भूमि संरक्षण अधिकारी, श्री ब्रिजेश कुमार सैनी, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग,श्री आकाश पँवार, क्षेत्रिय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0अधि0, श्री अभिषेक सिंह, अवर अभियन्ता, डेªनेज खण्ड, श्री अनुज कुमार, प्रा0सहा0ग्रुप-सी, कार्यालय भूमि संरक्षण अधिकारी, श्री ब्रज मोहन शर्मा, अनुदेशक, आई.टी.आई.,श्री अरविन्द कुमार , अवर अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लो0नि0वि0, श्री सन्नी वर्मा, व्यायाम प्रशिक्षक, कार्यालय-जिला युवा कल्याण अधिकारी,श्री अनिल कुमार वर्मा, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, श्री कैलाश चन्द, सहायक अभियन्ता प्रथम, खण्ड गंगा नहर, सिंचाई विभाग,श्री हेमन्त कुमार, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, श्री गजेन्द्र सिंह, अवर अभियन्ता, निर्माण खण्ड-1, लो0नि0वि0, श्री फतेह चन्द, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग,श्री प्रवीण कुमार, ग्राम विकास अधिकारी, विकास खण्ड सदर, श्री जय शंकर शाही, उपायुक्त, राज्य कर खण्ड-2 खतौली, डॉ0 लक्ष्मण सिंह, पशु चिकित्साधिकारी, मंसूरपुर, श्री वीरेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता, खण्ड गंगनहर, ंिसंचाई विभाग है, पर कडी कार्यावाही करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये है।
उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर लिखित स्पष्टीकरण 02 दिन के अन्दर उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। विलम्ब एवं संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होेने की स्थिति में विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।