नई मंडी पुलिस का गुड वर्क जारी, 24 घण्टे के अन्दर चोरी के अभियोग का सफल अनावरण, 01 लाख 51 हजार बरामद
नई मंडी पुलिस का गुड वर्क जारी, 24 घण्टे के अन्दर चोरी के अभियोग का सफल अनावरण, 01 लाख 51 हजार बरामद



थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर
*बेटी की शादी के लिए जोडे थे पैसे, भतीजे ने साथी के साथ की थी घर में चोरी।*
अवगत कराना है कि दिनांक 04.06.2022 को वादिया श्रीमति लक्ष्मी पत्नि बब्लू निवासी बच्चन सिह कालोनी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर ने नई मण्डी पुलिस को सूचना दी कि बेटी की शादी हेतु उसने जो पैसे जोड रखे है वह अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोडकर अलमारी से चोरी कर लिये गये है। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी।
आज दिनांक 05.06.2022 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को पचेण्डा रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*
*1.* कक्कन उर्फ मनीष पुत्र महीपाल निवासी गली नं0 9 बच्चन सिह कालोनी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर। (उम्र-20 वर्ष)
*2.* सूरज पुत्र ललित निवासी गली नं0 9 बच्चन सिह कालोनी थाना नईमण्डी, मुजफ्फरनगर। (उम्र 19 वर्ष)
*बरामदगी-*
*1.* 01 मोबाईल रेडमी कम्पनी।
*2.* नगद 1,51,000 रूपये – उपरोक्त चोरी के अभियोग से सम्बन्धित।
*नोट-* गिरफ्तार अभियुक्त सूरज उपरोक्त वादिया का भतीजा है जिसने अपने साथी के साथ चोरी की घटना को कारित किया था।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*

