मुजफ्फरनगर

शिक्षाकरण के कर्तव्य को चुनौती के रूप में स्वीकार करने की आवश्यकता –डा.नरेश कुमार ,चौ. छोटूराम महाविद्यालय में माता-पिता’-शिक्षक समागम संपन्न

शिक्षाकरण के कर्तव्य को चुनौती के रूप में स्वीकार करने की आवश्यकता –डा.नरेश कुमार ,चौ. छोटूराम महाविद्यालय में माता-पिता’-शिक्षक समागम संपन्न

मुजफ्फरनगर 03 नवम्बर 2022। चौ. छोटूराम महाविद्यालय में शिक्षा एवं शैक्षणिक वातावरण उन्नयन हेतु ’माता-पिता’-शिक्षक समागम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. नरेश कुमार ने ’माता-पिता’-शिक्षक, समागम की उपयोगिता बताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से ज्ञानवर्द्धन, सांस्कृतिक, बौद्धिक, रचनात्मक उत्थान एवं चिंतन के क्षेत्र को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका है, उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के प्रति संवेदनशील होकर बच्चों की गतिविधियों, मोबाईल फोन के दुरूपयोग पर नियंत्रण रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकों ने प्रतिभाग किया तथा महाविद्यालय द्वारा उत्पन्न शैक्षणिक वातावरण की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
स्थानीय चौ. छोटूराम महाविद्यालय में कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के आगे द्वीप प्रज्जवलन कर प्रारंभ हुई,महाविद्यालय प्राचार्य प्रो मलिक
ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है तथा इस मानक को पूरा न कर पाने वाले छात्रों को परीक्षा से वंचित रहना पड़ सकता है। अतः अभिभावकों को अपने वार्ड की उपस्थिति को बीच-बीच में सुनिश्चित कर लेना चाहिए, जिससे भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर. के. सिंह ने ’माता-पिता’-शिक्षक समागम की आवश्यकता को विस्तार से बताया तथा समय-समय पर छात्र-छात्राओं को सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से ये समागम आयोजित किये जाते हैं। इस अवसर पर मां शकुम्मभरी यूनिवर्सिटी के डीन व चीफ प्रोक्टर प्रो. विजय कुमार जी ने अध्ययन के साथ-साथ कॉलेज की सभी गतिविधियों जैसे- एन.सी.सी., एन.एस.एस, रोवर रेंजर्स, खेलकूद तथा अन्य शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा बच्चों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय शिक्षक डा.अरुण कुमार, डा संदीप कुमार ,प्रो. ओमबीर सिंह , डा. श्रीकांत ने छात्रों को नैतिक मूल्यों को समझाते हुए भविष्य में सफलता के लिए मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर शैक्षिक समस्याओं जैसे- मोबाईल का दुरूपयोग, छात्रों की उपस्थिति तथा शैक्षिक वातावरण के उन्नयन पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का संचालन पी.टी.एम. कमेटी के संयोजक डॉ. आर. के. सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में पी.टी.एम कमेटी के सदस्य डा सुभाष कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्य क्रम में
डा कृष्ण पाल मलिक , डॉ. गिरिराज किशोर , डॉ. दुष्यंत कुमार, डॉ. जोनी कुमार, श्री पुलकित कुमार, डा स्वशंक , डा राठौर, डा बहुगुणा, डा डॉ टेशू कुमार, डॉ भारतीय, डा रंजीत,श्योनी दास, ऐश्वर्या एस, निधि लूथरा,आर्या पी एस समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!