मुजफ्फरनगर

हिंदू जागरण मंच ने खतौली में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में निकाली भगवा यात्रा

हिंदू जागरण मंच ने खतौली में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में निकाली भगवा यात्रा

हिंदू जागरण मंच लक्ष्मीनगर के तत्वाधान में हिंदू नव वर्ष पैदल भगवा यात्रा का आयोजन बड़े ही हर्ष होल्स के साथ किया गया यात्रा में ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकताओं ने यात्रा शुरू की यात्रा में सभी ने भारत माता की जय के नारे से नगर को गुंजवा दिया यात्रा गोगा वीर महाडी जी के मंदिर बाड़ी से आरंभ करके महादेव चोपला मंदिर पर समापन किया गया वही प्रसाद वितरण कर सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी जिसमे मुख्य रूप से प्रांत कार्यकारणी सदस्य दीपा त्यागी जी  जिला संयोजक अनुज भारद्वाज जी कमल दीप जी वीरेंद्र त्यागी जी सुरेंद्र भारद्वाज जी मोनिका जी अनिका जी तन्नु जी अखलेश पूरी जी सुरेंद्र जी पुष्पेंद्र पाल जी दीपक कश्यप हरीश पालीवाल जी अमित जैन राकेश प्रजापति गुरु दत्त अरोड़ा मदन छाबड़ा जी परदीप त्यागी सुनील दत्त शर्मा सोनू गर्ग सूर्यकांत जी अनुज शर्मा आदि हजारों कार्यकर्ताओं ने यात्रा में हिस्सा लिया

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!