जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खतौली एवं जानसठ में हेल्थ एटीएम मशीन का फीता काटकर किया शुभारंभ
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खतौली एवं जानसठ में हेल्थ एटीएम मशीन का फीता काटकर किया शुभारंभ

मुजफ्फरनगर- आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खतौली एवं जानसठ में हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर उन्होंने स्वयं की भी हेल्थ एटीएम मशीन के द्वारा रक्त जांच कराई।
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खतौली एवं जानसठ स्थित ब्लड बैंक में हेल्थ एटीएम मशीन लगाई गई है जिसमें 30 से अधिक जांचें निशुल्क कराई जा सकती हैं जिनमें से मुख्य जांच हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, एचबीएएलसी, कोलस्ट्रोल , लिपिड प्रोफाइल आदि है इसके अलावा इस मशीन के द्वारा वजन ,लंबाई ब्लड प्रेशर तथा बीएमआई की भी जांच की जा सकती है , उन्होंने बताया कि इस मशीन पर कोई भी व्यक्ति निशुल्क अपनी जांच करा सकता है उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से इस मशीन के उपयोग इमरजेंसी के समय तथा उस समय जब ब्लड सैंपल देने का समय अवधि पूर्ण हो गई हो तो ऐसे में यह मशीन अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी इस मशीन पर तुरंत ही रिपोर्ट मिल जाती है इसके अलावा व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर भी जांच रिपोर्ट आ जाती है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी महावीर सिंह फौजदार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से सम्बन्धित चिकित्सक उपस्थित रहे।