मुजफ्फरनगर

*थाना चरथावल पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। कब्जे से चोरी की 03 मोटर साईकिल व एक कटी हुई मोटरसाईकिल के पार्टस बरामद।*

*थाना चरथावल पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार। कब्जे से चोरी की 03 मोटर साईकिल व एक कटी हुई मोटरसाईकिल के पार्टस बरामद।*

जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार गौतम एवं प्रभारी निरीक्षक थाना चरथावल ओमप्रकाश शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 23.09.2023 को थाना चरथावल पुलिस द्वारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते करते हुए 03 शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को चौकी अलावलपुर बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से चोरी की 03 मोटर साईकिल व एक कटी हुई मोटरसाईकिल के पार्टस को बरामद किया गया। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
*1.* आकाश पुत्र पोलिन निवासी ग्राम रसूलपुर थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*2.* धर्मेन्द्र पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम अम्बेटा मोहन थाना बडगांव, सहारनपुर।
*3.* राजन पुत्र मुकेश निवासी ग्राम सराय थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर।

*पूछताछ का विवरणः-* अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि हम तीनो दोस्त है। हम मोटरसाईकिलो की चोरी करके अभियुक्त धर्मेन्द्र की मोटर साईकिल मिस्त्री की दुकान जडौदा पाण्डा सहारनपुर में खडा कर देते है। धर्मेन्द्र चोरी की मोटरसाईकिलों के कुछ पार्टसों को ग्राहको की मोटर साईकिलो के पार्टसों से बदल देता है तथा बचे हुये शेष पार्टस को चलते फिरते कबाडियो को बेच देता है । अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि जिस मोटर साईकिल के पार्ट बरामद हुए है वह मोटर साईकिल लगभग 01 माह पहले ग्राम दधेडू से चोरी की थी तथा 01 अपाचे मोटरसाईकिल दिल्ली से व अन्य 02 स्पलेण्डर मोटसाईकिले आस- पास के क्षेत्रो से चोरी की थी जिनकी हम नम्बर प्लेट बदल कर चला रहे थे ।

*बरामदगी-*
✅ 02 स्पलैण्डर मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट।( चोरी की हुई)
✅ 01 टीवीएस 180 अपाचे नम्बर डीएल 11 एसएम 8143।( चोरी की हुई)
✅ 01 स्पलैण्डर मोटर साईकिल के कटे हुए पार्टस।( चोरी की हुई)

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
1. उ0नि0 शिवसिंह नागर थाना चरथवाल, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 वरुण कुमार थाना चरथवाल, मुजफ्फरनगर।
3. है0का0 696 मनोज सिरोही थाना चरथवाल, मुजफ्फरनगर।
4. है0का0 118 सचिन कुमार थाना चरथवाल, मुजफ्फरनगर।
5. का0 2084 सोनवीर सिंह थाना चरथवाल, मुजफ्फरनगर।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!