*मुजफ्फरनगर -आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम ‘स्पंदन’ हर्षौल्लास के साथ हुआ सपन्न*
*मुजफ्फरनगर -आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम ‘स्पंदन’ हर्षौल्लास के साथ हुआ सपन्न*

आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक समारोह स्पंदन गुरुवार को स्कूल प्रागण में आयोजित हुआ |समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री संजीव बालियान जी पूर्व मंत्री भारत सरकार के प्रतिनधि के रूप में डॉ. विवेक बालियान जी, जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी एवं इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिल आर्य जी ने वैदिक मंत्रौच्चार के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया |कार्यक्रम की शुरुआत गणेश, लक्ष्मी, गुरु एवं अतिथि वन्दन से की गयी | इसके बाद प्रकृति की उत्त्पति दर्शाते हुए कार्यक्रम सृजन एवं मातृत्व कार्यक्रम की प्रस्तुति ने समा बांध दिया | कार्यक्रम अभिमन्यु एवं शिव तांडव ने दर्शको को तालियाँ बजाने पर विवश कर दिया | इसके अलावा प्री प्राइमरी के बच्चों ने नाटिका एवम डांस की शानदार प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया | बच्चो द्वारा प्रस्तुत हास्य नाटिका ने दर्शको को गुदगुदाया | इस अवसर पर जिला बार संघ के अध्यक्ष श्री प्रमोद त्यागी जी ने अपने उदबोधन में बच्चो द्वारा प्रस्तुत कार्यकर्मो की प्रशंसा की एवम संस्कार युक्त संस्था समाज को देने के लिये आर्य परिवार का धन्यवाद किया | इसी अवसर पर श्री प्रमोद जी प्रधानाचार्य राखी पब्लिक स्कूल ने अपने आशीर्वचन में गुरु शिष्य की महत्ता बताते हुए कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की | अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य जी ने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया |