मुजफ्फरनगर

कैच द रैन में भोकरहेडी की फलक की पेंटिंग प्रथम -जेपीएस पब्लिक स्कूल में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

कैच द रैन में भोकरहेडी की फलक की पेंटिंग प्रथम -जेपीएस पब्लिक स्कूल में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन

कैच द रैन में भोकरहेडी की फलक की पेंटिंग प्रथम
-जेपीएस पब्लिक स्कूल में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन
मोरना(राहुल कुमार प्रजापति) : जेपीएस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को नेहरू युवा केंद्र द्वारा कैच द रैन कार्यक्रम के तहत पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई दर्जन गांवों की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई। जिसमें भोकरहेडी की फलक की पेंटिंग प्रथम रही। समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा के निर्देशन में जल संरक्षण विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में
ककराला, युसुफपुर, तिस्सा, छछरौली, वजीराबाद आदि गांवों की अनेक छात्राओं ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाई। निर्णायक मंडल के आधार पर फलक भोकरहेडी प्रथम, लावण्या करहेडा द्वितीय, तनिष्का मोरना तृतीय, अवनी वजीराबाद चौथे, अंशिका मोरना की पेंटिंग पांचवें स्थान पर रही। विजेताओं को मुख्य अतिथि वन क्षेत्राधिकारी रत्नेश यादव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा कहा कि जल ही जीवन है, जल है तो कल है। जल की बूंद बूंद की कीमत को पहचाना होगा।
निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीति पाल, शिक्षिका खुशबू सोनकर, संगीता श्रीवास्तव ने मुख्य भूमिका निभाई। समापन पर प्रधानाचार्य राजन गौड़ ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रबंधक कृष्णकांत शर्मा, सार्थक शर्मा, वन दारोगा नंदकिशोर, वन रक्षक अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!