आस्थाआस्थाउत्तर प्रदेशउत्तराखंडताजा ख़बरेंदेशधर्मनई दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगरराज्यराष्ट्रीयसामाजिक

*कांवड़ यात्रा-2025 को सुरक्षित,शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु एएसचेक, डॉग स्कवॉड टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ थानाक्षेत्र तितावी के अंतर्गत कांवड मार्ग, कांवड सेवा शिविर, मन्दिर एवं प्रमुख स्थानों पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान*

*कांवड़ यात्रा-2025 को सुरक्षित,शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु एएसचेक, डॉग स्कवॉड टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ थानाक्षेत्र तितावी के अंतर्गत कांवड मार्ग, कांवड सेवा शिविर, मन्दिर एवं प्रमुख स्थानों पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान*

जनपद मुजफ्फरनगर में कांवड यात्रा-2025 को सुरक्षित, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। कांवड़ यात्रा के दौरान जनपद में भारी संख्या में शिवभक्त श्रद्धालु विभिन्न मार्गों से गुजरते हैं, जिन्हें सुरक्षा प्रदान करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी के दृष्टिगत आज दिनांक 18.07.2025 को एएसचेक, डॉग स्क्वॉड टीम द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर थानाक्षेत्र तितावी के अंतर्गत पडने वाले कांवड मार्ग, कांवड सेवा शिविर, मन्दिरों एवं अन्य संवेदनशील स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान मंदिरों के अन्दर व आसपास डॉग स्क्वॉड की सहायता से गहन जांच की गई, कांवड़ मार्ग पर बने अस्थायी विश्राम स्थलों/कांवड सेवा शिविर एवं सार्वजनिक स्थलों की तलाशी ली गई तथा संदिग्ध वस्तु आदि की जांच की गयी।
पुलिस टीम द्वारा उपस्थित आम नागरिकों, श्रद्धालुओं, भंडारा संचालकों व अन्य आयोजकों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया तथा सभी शिवभक्त श्रद्धालुओं व आम नागरिकों से अपील की गई कि यदि कहीं कोई संदिग्ध वस्तु, लावारिस सामान या असामान्य गतिविधि दिखाई दे तो उसकी तत्काल सूचना निकटतम पुलिस थाने, चौकी अथवा डायल 112 पर दें। साथ ही शांति, सहयोग व सतर्कता बनाए रखें, किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस एवं प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग करें। मुजफ्फरनगर पुलिस आपकी सेवा व सुरक्षा में सदैव तत्पर है।
जनपद मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कांवड़ यात्रा का आयोजन पूर्णतः सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न हो। इसके लिए पूरे कांवड मार्ग पर प्रयाप्त संख्या में पुलिसबल तैनात है तथा सतत् निगरानी, पेट्रोलिंग, CCTV निरीक्षण एवं संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान जैसी अनेक गतिविधियां की जा रही हैं।

*”आपकी सुरक्षा, हमारी जिम्मेदारी”*

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!