*मुजफ्फरनगर – ए.डी.एम ने तय की जिम्मेदारियां, लू से बचाव को जागरूकता के लिए लगाए जाएगे फ्लैक्स एवं बैनर*
*मुजफ्फरनगर - ए.डी.एम ने तय की जिम्मेदारियां, लू से बचाव को जागरूकता के लिए लगाए जाएगे फ्लैक्स एवं बैनर*

मुजफ्फरनगर
दिनांक 4 अप्रैल 2025 जिला पंचायत सभागार में संभावित हीट वेव व तेज गर्मी से होने वाली संभावित हानि से बचाव एवं जागरूकता के लिये अधिकारियों ने बैठक लेकर अफसरों की जिम्मेदारियां तय की हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने बैठक में कहा कि नुकसान से बचने के लिये सभी विभाग समय से रणनीति पर काम करें, ताकि कोई भी परेशानी सामने न आये। उन्होनंे कहा कि जनपद के सभी सरकारी, अर्द्वसरकारी कार्यालयों में प्राथमिक चिकित्सा किट रखी जाये, जिसमें ओ0आर0एस0 के पैकेट भी पर्याप्त मात्रा में हो। स्कूल व कॉलेजों में भी इसका अनुपालन किया जाये। लू से बचाव की जागरूकता के लिये सभी सरकारी, अर्द्वसरकारी कार्यालयों में फ्लैक्स लगवाये जायें।
अपर जिलाधिकारी वित्त गजेन्द्र कुमार ने बैठक में कहा कि लू एवं तेज गर्मी जानलेवा भी हो सकती है। उन्होनें जनसाधारण को चेताया कि लू से बचाव के लिये अधिक से अधिक पानी का सेवन किया जाये। हल्के रंग के पसीना शोषित करने वाले सूती वस्त्र पहने। घूप के चश्मे, छाता, टोपी व चप्पल का प्रयोग करें। अगर आप खुले में कार्य करते हैं तो सिर, चेहरा, हाथ, पैरों को गीले कपडे से ढककर रखें तथा छाते का प्रयोग करें। लू से प्रभावित व्यक्ति को छाया में लिटाकर सूती गीले कपडे से पोंछे अथवा नहलायें तथा चिकित्सक से सम्पर्क करें। यात्रा करते समय पीने का पानी साथ रखें। ओ0आर0एस0, घर में बने पेय पदार्थ जैसे-लस्सी, चावल का पानी, नीबूं पानी, छाछ आदि का उपयोग करें, जिससे शरीर में पानी की कमी की भरपाई हो सके। हीट स्ट्रोक, हीट रैश, हीट क्रैम्प के लक्षणों जैसे कमजोरी, चक्कर आना, सरदर्द, उबकाई, पसीना आना, बेहोशी आदि को पहचान लिया जाये। उन्होने बताया कि यदि बेहोशी या बीमारी अनुभव करते है तो तुरन्त चिकित्सकीय सलाह लें। बैठक में तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता, जिला पूर्ति अधिकारी राघवेन्द्र कुमार ंिसंह, नगर पंचायत बुढाना व भोकरहेडी के अधिशासी अधिकारी आलोक रंजन, नगर पंचायत पुरकाजी व जानसठ के अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, ए0आर0एम0 रोडवेज राकेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी खतौली विशाखा, खण्ड विकास अधिकारी अकसीर खान, सहायक अभियन्ता सिंचाई अनस खान, जिला कृषि रक्षा अधिकारी दीपांकर सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक से गैरहाजिर अफसरों से मांगा गया स्पष्टीकरण
महत्वपूर्ण विषय पर आयोजित बैठक में कई विभागों के अधिकारी अनुपस्थित थे। ऐसे में ए0डी0एम0 ने नाराजगी जताते हुये परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, उद्यान विभाग सहित कई अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।