*सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी खतौली द्वारा थानाक्षेत्र मंसूरपुर स्थित शुगर मिल में आयोजित किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, यातायात नियमों के पालन हेतु दिलाई गई शपथ*
*सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी खतौली द्वारा थानाक्षेत्र मंसूरपुर स्थित शुगर मिल में आयोजित किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम, यातायात नियमों के पालन हेतु दिलाई गई शपथ*

जनपद मुजफ्फरनगर में सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत आज दिनांक 20.01.2026 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव द्वारा थानाक्षेत्र मंसूरपुर स्थित शुगर मिल परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शुगर मिल के अधिकारी/कर्मचारीगण एवं उपस्थित वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए सड़क दुर्घटनाओं के कारणों, उनके दुष्परिणामों तथा उनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। महोदय द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, गति सीमा का पालन, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन न चलाने तथा यातायात संकेतों एवं नियमों का पालन करने पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई, जिससे आमजन में जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना को सुदृढ़ किया जा सके।
साथ ही महोदय द्वारा कस्बा मंसूरपुर क्षेत्र में आमजन को हेलमेट वितरित किए गए तथा दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग के प्रति प्रेरित किया गया। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा जनहित में सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट एवं जागरूकता संदेश भी वितरित किए गए।
*अपील-* मुजफ्फरनगर पुलिस आमजन से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें तथा अपने परिवार, मित्रों एवं आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और जनपद को सुरक्षित एवं दुर्घटनामुक्त बनाया जा सके।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

