पुरकाजी की बदहाल बाल्मीकि बस्ती बनने जा रही है देश की सबसे आधुनिक और स्वच्छ बाल्मीकि बस्ती
पुरकाजी की बदहाल बाल्मीकि बस्ती बनने जा रही है देश की सबसे आधुनिक और स्वच्छ बाल्मीकि बस्ती

पुरकाजी के वार्ड 4 स्थित बाल्मीकि बस्ती का पानी एक तालाब में जाता था तालाब बुरी तरह लोगो द्वारा कूड़ा करकट डालकर बन्द कर दिया गया था बस्ती के पानी की निकासी ना होने की वजह से पूरी बस्ती का बहुत बुरा हाल था आस पास खड़ा होना भी दूभर था चेयरमैन पुरकाजी ने बाल्मीकि बस्ती के उद्धार के लिए आदर्श योजना के तहत ना केवल तालाब की खूब खुदाई कराकर सारा मलबा बाहर फिकवाया सूलीवाला बाग की तर्ज पर उस तालाब के चारो तरफ़ आर सी सी की दीवारे और रास्ते रेलिंग की साथ लगाकर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है भविष्य में कभी 20-30 साल बाद तालाब भर भी गया तो ओवर फ्लो पानी की निकासी के लिए बड़ी पाइपलाइन डाल दी गयी है जिसमे मोटर लगाए जायेंगे चेयरमैन फारूकी ने पुरकाजी की सबसे खराब इस बाल्मीकि बस्ती को सबसे अच्छी बस्ती बनाने का कार्य शुरू किया है आस पास के लोग बेहद खुश है। यही होता है असली विकास*