मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर – जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देश एवं उपजिलाधिकारी के आदेश के क्रम में 8 साल पुराना विवाद खत्म*

*मुजफ्फरनगर - जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देश एवं उपजिलाधिकारी के आदेश के क्रम में 8 साल पुराना विवाद खत्म*

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार एवं उप जिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी के दिशा निर्देशन में वर्षाे पुराने विवाद पर संज्ञान लेते हुए त्वरित रूप से कार्यवाही अमल में लायी गयी। जिसमें तहसील खतौली के ग्राम जहांगीरपुर में रेलवे अंडरपास बनने के बाद से ही जलनिकासी की समस्या बनी हुई थी, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यह विवाद पिछले कई वर्षों से चला आ रहा था, लेकिन तहसीलदार खतौली श्रद्धा गुप्ता द्वारा अपनी सूझबूझ और प्रशासनिक दक्षता से इस समस्या का निराकरण किया गया। ग्रामीणों के बीच आपसी सहमति बनाकर तहसीलदार ने मौके पर ही विवाद सुलझाया और जलनिकासी की समस्या को हल करने के लिए तुरंत जेसीबी मशीन मंगवाकर सेफ्टी टैंक के लिए गड्ढे खुदवाए। इस पहल से वर्षों से चली आ रही समस्या का स्थायी समाधान निकल सका और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से चल रहे इस विवाद का समाधान निकालकर प्रशासन ने उनकी बड़ी चिंता दूर कर दी है। तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता व प्रशासन की इस सक्रियता से अब गांव में जलभराव की समस्या नहीं होगी और लोगों को स्वच्छ वातावरण मिल सकेगा। तहसीलदार ने मौके पर ही गड्ढा खुदवा कर विवाद खत्म किया इस दौरान खंड विकास अधिकारी विशाखा भी मौजूद रही।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!