मुजफ्फरनगर

*संयुक्त वैश्य मोर्चा व वैश्य गरिमा मंच व राजवंश सभा की ओर से मीठी छबील का किया गया वितरण*

*संयुक्त वैश्य मोर्चा व वैश्य गरिमा मंच व राजवंश सभा की ओर से मीठी छबील का किया गया वितरण*

दिनांक 29/5 /2025 को अमित गुप्ता एडवोकेट और शलभ गुप्ता एडवोकेट ने संयुक्त वैश्य मोर्चा एवं वैश्य गरिमा मंच व राजवंश सभा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू जी स्वर्गीय अशोक कुमार गुप्ता जी की 8 वी पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति मै संयुक्त रूप से सदर बाजार मै निशुल्क मीठी छबील (शिकंजी) के वितरण का आयोजन किया!
छबील का उद्घाटन बार संघ महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल,वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद त्यागी एडवोकेट,वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, पूर्व बार् संघ अध्यक्ष राजेंदर प्रसाद शर्मा,पूर्व बार संघ अध्यक्ष वसी अंसारी एडवोकेट, वैश्य सभा जनपद अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, राजवंश सभा अध्यक्ष राजेंदर प्रसाद गर्ग,पंकज राजवंशी भवन प्रबंधक,महेश्वरी सभा कांति राठी,करनवाल सभा रोहिताश् करनवाल एडवोकेट,वैश्य कुटुंब पवन सिंघल,वैश्य महा सभा श्रवण अग्रवाल, कादिमी सभा सुनील तायल, अनिल तायल,मयंक बंसल,वैश्य मोर्चा सुरेंदर मित्तल,सरदार बलविंदर सिंह,संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय मिश्रा, व्यापार् मंडल अध्यक्श् राकेश त्यागी राजपूत सभा विजय प्रताप आदि के द्वारा किया गया।
सर्वप्रथ्म् सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से छबील का शुभारम्भ रीबन काटकर किया उसके पश्चात अमित गुप्ता,शलभ गुप्ता के द्वारा सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया ओर आदरणीय बाबू जी के जीवन पर प्रकाश् डाला ओर कहा आज हम जो भी अपने पिता जी के सिखाये सिद्धांतो से है हम सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा हमें उनसे ही मिली है जिसपर हम चलकर समाज की सेवा कर रहे है आज आप सभी का आना ओर इस नेक ओर पुनीत कार्य मै भागेदारी करना हम सबके लिए प्रेरणा है।
बार संघ महाचिव चंद्रवीर निर्वाल,
पूर्व बार् संघ अध्यक्ष पूर्व बार संघ अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,पूर्व बार संघ अध्यक्ष राजेंदर प्रसाद शर्मा एवं संयुक्त वैश्य मोर्चा अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा स्वर्गीय अशोक गुप्ता जी अब हमारे बीच नहीं रहे परंतु उनकी यादें आज भी स्मृति के रूप मै हमारे साथ है उन्होंने बार संघ मै उपाध्यक्ष के तोर पर अधिवक्ता समाज के लिए बहुत काम किया है जो अत्यंत सराहनीय रहा वकालत की राह में भी अत्यंत विद्वान थे दीवानी की वकालत में वे अत्यंत निपुण थे उनके सिखाए हुए अनेक अधिवक्ता आज भी कचहरी में वकालत कर रहे है उनको हम उनकी पुण्य तिथि पर नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित करते है और उनके दोनो पुत्रो को इस पुनीत कार्य की बधाई देते है।
हजारों लोगो को भीषण गर्मी मै ठंडी शिकंजी बाँटी गई !
मुख्य रूप से
मुख्य रूप से एडवोकेट अमित गुप्ता,शलभ गुप्ता,योगेंद्र शर्मा,अशोक चौहान,निश्छल त्यागी ,अंकुर गोयल,नारायण शर्मा ,गौरव चौधरी ,मनोज गुप्ता,सुनील तायल,अनिल तायल,मोंटी बंसल ,दीपक मित्तल सर्राफ,जनार्दन् विश्वकर्मा,जनार्दन् स्वरूप,पंकज राजवंशी,अंकुर गोयल,प्रवीण तायल,रोबिन संगल,अजय अरोरा,सार्थक वशिष्ट,कपिल एडवोकेट,सुंजय मालिक,आकाश अग्रवाल,प्रवीण तायल,देवेश गर्ग आदि विशिष्ट व्यक्तियों मे सेवा की।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!