ADM फाइनेंस द्वारा जनपद के राजनीतिक दलों के साथ नगर निकाय निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य हेतु की गई बैठक
ADM फाइनेंस द्वारा जनपद के राजनीतिक दलों के साथ नगर निकाय निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य हेतु की गई बैठक

आज नगर निकाय निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जनपद के राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई। अपर जिलाधिकारी अरविंद मिश्रा द्वारा बताया गया कि जनपद में प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर बीएलओ द्वारा दिनांक 11 मार्च 2023 से 17 मार्च 2023 तक दावा आपत्ति फार्म प्राप्त किए जा रहे हैं। सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि कृपया जिन मतदाताओं का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है, उनका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने हेतु अपने स्तर से कार्यवाही करने का कष्ट करें । नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर में अभी भी काफी पोलिंग स्टेशन पर दावा आपत्ति के फार्मो की संख्या संतोषजनक नहीं है। उप जिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार सदर को बीएलओ के कार्य की प्रतिदिन समीक्षा करने और इस कार्य हेतु नियुक्त सेक्टर ऑफिसर और सुपरवाइजर से प्रतिदिन स्थल के भ्रमण करने के निर्देश दिए गए, जो बीएलओ पोलिंग स्टेशन पर उपस्थित नहीं हो रहे उनके विरुद्ध निर्वाचन नियमों के अंतर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, परमानंद झा, उप जिलाधिकारी सदर अभिषेक साही, तहसीलदार सदर संजीव कुमार सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया