राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगर में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक

मुजफ्फरनगर 04 मई। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर में ट्रैफिक व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ किये जाने के निर्देश दिये।
नगर की व्यापारियों, दुकानदारों एवं आमजन की शिकायतों पर एक्शन लेते हुए नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मेरठ रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, सीओ सिटी व सीओ ट्रैफिक कुलदीप के संग बैठक कर नगर की यातायात व्यवस्था की जानकारी ली।
मंत्री कपिल देव ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगर की यातायात व्यवस्था और अधिक सुदृढ की जाए ताकि व्यापारियों, दुकानदारों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और साथ ही आम नागरिकों को भी किसी असुविधा का सामना ना करना पडे। उन्होंने कहा कि मीनाक्षी चौक, लाला लाजपत राय चौक (प्रकाश चौक), टाउन हॉल रोड, भगत सिंह, रोड, झांसी की रानी, दाल मंडी, पान मंडी, शिव मूर्ति, रूडकी रोड आदि सभी सघन क्षेत्रों में रूट चिन्हित कर ई-रिक्शा आदि के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें ताकि जनता को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके।