मुजफ्फरनगर

*मुजफ्फरनगर के प्रतिष्ठित श्री राम कॉलेज में हुआ ‘ दीपावली डिलाइट इवेंट-2024’ का शानदार भव्य आयोजन*

*मुजफ्फरनगर के प्रतिष्ठित श्री राम कॉलेज में हुआ ‘ दीपावली डिलाइट इवेंट-2024’ का शानदार भव्य आयोजन*

श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा दीपावली पर्व के अवसर पर कॉलेज में ‘दीवाली डिलाइट इवेंट-2024’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के संस्थापक डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान, श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, डॉ0 रवि गौतम मीडिया प्रभारी, डॉ0 गीरेन्द्र गौतम, निदेशक श्री राम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, डॉ0 मनोज धीमान विभागाध्यक्ष फाइन आर्ट्स, डीन एवं डॉ0 सुचित्रा त्यागी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में निदेशक डॉ0 एस0एन0 चौहान द्वारा मुख्य अतिथि डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। कार्यक्रम को छः भागों में विभाजित किया गया। जिसमें फूड स्टॉल, गेम स्टॉल, म्यूजिकल स्टॉल, टैटू स्टॉल, गर्ल्स कैचि स्टॉल एवं फनकी सैल्फी प्रोप्स सम्मिलित किये गये। विद्यालय प्रांगण में बी0टेक0, पॉलीटैक्निक, बी0आर्क0, एम0बी0ए0 एवं बी0एफ0ए0 के विद्यार्थियों द्वारा सभी के सम्मुख अपने कौशल का प्रदर्शन किया गया जिसमें विद्यार्थियांे द्वारा लगाये गये स्टॉल्स को अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया। छात्रों द्वारा लगाये गये 50 से अधिक स्टॉल्स ने सभी आगन्तुकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अतरंगी व्यंजनों में 15 से अधिक प्रकार की चाय, इंडो चाइनीज व्यंजन, बूंदी चाट, कुल्हड़ मैगी आदि का सभी ने भरपूर आनन्द लिया। इसके अतिरिक्त इस उत्सव में विभिन्न प्रकार के गेम द्वारा सभी का मनोरंजन किया गया जिसको विभिन्न विभागों द्वारा प्रोत्साहित किया गया। इस उत्सव में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये विभिन्न डेकोरेटिव आइटम्स ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया एवं आगन्तुक इन आईटम्स को क्रय करने के लिये आतुर दिखे।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी स्टॉल्स का निरीक्षण करते हुए बहुत से स्वादिष्ट व्यंजनों का आनन्द भी लिया। डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ जी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नवाचार को बढ़ावा देना है जो न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 के मूल उद्देश्य सृजनात्मकता एवं उद्यमशीलता को बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास है। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने तथा सफल बनाने में संचालिका इं0 रुचि राय एवं श्रीमती निवेदिता पाण्डेय का विशेष योगदान रहा। इसके साथ-साथ डॉ0 आकांक्षा चौहान, डॉ0 अंजू त्यागी, श्रीमती पिंकी पाल, इं0 इन्दु चौहान, इं0 निशु भारद्वाज, इं0 अर्जुन, इं0 अभिषेक कुमार एवं आर्क0 जैब जैदी आदि शिक्षकगण का इस कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान रहा। इनके अतिरिक्त समस्त श्री राम कॉलेज ऑफ इंजी0 परिवार के सभी शिक्षकगण की सम्मानित उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!