*उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को योग साधना आश्रम बघरा के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने भेजा पत्र*
*उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को योग साधना आश्रम बघरा के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने भेजा पत्र*

सेवा में,
माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखण्ड सरकार
1.
हरिद्वार कांवड़ यात्रा मार्ग पर मुस्लिमों के द्वारा हिन्दू देवी देवताओं एवं भ्रमित नाम से होटल, ढाबा, चाय, मिठाई, जूस की दुकान है। ये लोग अपनी पहचान छुपाकर हिन्दुओं के धर्म को भ्रष्ट करने के लिए हिन्दुओं के भोजन में थूक, मूत्र, गौ मांस भी डाल सकते हैं। ऐसी घटनाएं मीडिया में लगातर आ रही हैं कि ये लोग अपना मूत्र, थूक व गौ मांस मिलाकर अपनी दुकान पर हिन्दुओं को खिला रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि हरिद्वार कांवड मार्ग पर जितने भी मुस्लिमों के होटल, ढाबा, चाय, मिठाई, जूस की दुकान है, उस पर मोटे अक्षरों में दुकान के मुस्लिम मालिक व संचालक का नाम एवं सभी होटल, ढाबे आदि पर कर्मचारियों के नाम बाहर बोर्ड पर लिखे जाने चाहिए।
2. हरिद्वार क्षेत्र में सम्प्रदाय विशेष के 95 प्रतिशत लोग कांवड़ बनाकर बेच रहे हैं। वे उस पर थूककर, मूत्र करके, गौ का मांस लगाकर कांवड़ को खण्डित कर सकते हैं, ऐसी सम्भावना हैं। अतः कांवड़ बनाने का लाईसेंस केवल हिन्दुओं को ही दिया जाये। क्योंकि यह कांवड़ यात्रा सनातन धर्म की ही है।