जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने केंद्रीय रेलवे एवं टेलीकॉम मंत्री अश्वनी वैष्णव से राज रानी ट्रेन को मु.नगर से चलाने व नौचंदी एक्सप्रेस में 3rd.A.C.के कोच को जोड़ने का किया आग्रह
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने केंद्रीय रेलवे एवं टेलीकॉम मंत्री अश्वनी वैष्णव से राज रानी ट्रेन को मु.नगर से चलाने व नौचंदी एक्सप्रेस में 3rd.A.C.के कोच को जोड़ने का किया आग्रह

केंद्रीय रेलवे एवं टेलीकॉम मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव द्वारा रेलवे मंत्रालय में बिजनौर , नगीना एवं सहारनपुर लोकसभा के प्रभारी मंत्री के रूप में तीनों लोकसभाओं के जनप्रतिनिधियों, प्रभारियों ,संयोजको के अलावा जिलाध्यक्षों ,क्षेत्रीय अध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक की ।बैठक दो सत्रों में ली गयी ।प्रथम सत्र में तीनों लोकसभाओं में रेलवे द्वारा प्रस्तावित कार्यों की प्रेजेंटेशन व डेमो रेलवे के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत किया ।इन प्रस्तावित कार्यों में बिजनौर ,धामपुर , सहारनपुर व देवबंद रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय स्वरूप में पुनर्निर्मित करना , नई लाइनों का बिछाव व रेलगाड़ियों का संचालन आदि शामिल है ।साथ ही संबंधित जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी आमंत्रित किये गए कि इन तीनों लोकसभा में लोगों की अपेक्षाओं अनुरूप रेलवे क्या बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा सकता है ।जिला पंचायत अध्यक्ष डा. निर्वाल ने प्रस्तावित मेरठ- हस्तिनापुर-बिजनौर रेलवे लाइन को तीर्थ नगरी शुकतीर्थ से जोड़ने का लिखित प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिस पर माननीय मंत्री जी द्वारा सहानुभूति पूर्वक विचार का आश्वासन दिया गया ।
बैठक के दूसरे सत्र में तीनों लोकसभाओं में अब तक संगठन स्तर पर किये जाने वाले करणीय कार्यों की रिपोर्ट लोकसभा प्रभारियों ,संयोजको एवं संगठन के पदाधिकारियों से प्राप्त की गई और आगामी समय में बूथ स्तर तक जाकर कार्य करने की आवश्यकता पर विशेष ध्यान आकृष्ट किया गया ।
बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ,राज्य सरकार में मंत्री श्री कुंवर ब्रजेश सिंह, श्री दिनेश खटीक , मुज़फ्फर नगर के जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल , बिजनौर जिला पंचायत अध्यक्ष सोकेन्द्र प्रताप सिंह , बिजनौर जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि , तीनों लोकसभाओं में भाजपा के विधायकगण , लोकसभाओं के प्रभारियों , संयोजकों की सहभागिता रही । जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने केंद्रीय मंत्री जी को पटका पहनाकर मुज़फ्फर नगर का प्रसिद्ध गुड़ भी भेंट किया ।