मुजफ्फरनगर
हरिद्वार जा रहे युवकों कर साथ असमाजिक तत्वों ने की मारपीट, पुलिस जांच में जुटी
हरिद्वार जा रहे युवकों कर साथ असमाजिक तत्वों ने की मारपीट, पुलिस जांच में जुटी

मामला मुजफ्फरनगर क्षेत्र का है का है जहां से हिमांशु वर्मा 22 वर्ष , शुभम वर्मा 24 वर्ष , यश वर्मा20 वर्ष ,लक्ष वर्मा 15 वर्ष ओर हनी वर्मा 24 वर्ष निवासी 2, गढ़ी गोरवान मोती महल मुज़फ्फरनगर
अपनी कार से हरिद्वार के लिए निकले थे वही रास्ते में एक तरफ छोटा हाथी ( गाड़ी )ओर एक तरफ बाइक खड़े होने की वजह से गाड़ी निकल नही पा रही थी युवकों ने छोटे हाथी( गाड़ी ) वाले को रास्ता देने के लिये कहा तभी छोटे हाथी ( गाड़ी )में से ड्राइवर द्वारा उतरकर उन्हें गाड़ी बैक लेने को कहा गया ओर खुद अपने वाहन को आगे बढ़ाते हुए उनकी कार में टक्कर मार दी ओर गाली गलौज करने लगा तभी उसके साथ 15- 20 लोग आगये ओर युवकों के साथ मारपीट शुरु करदी
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच पड़ताल शुरु कर दी हैं वही युवकों द्वारा भी थाना कोतवाली में तहरीर दे दी गयी है