मुजफ्फरनगर
*जिला आबकारी अधिकारी मुजफ्फरनगर की अगुवाई में आबकारी निरीक्षकों द्वारा रोहाना चीनी मिल एवं खाईखेड़ी चीनी मिल का किया गया औचक निरिक्षण*
*जिला आबकारी अधिकारी मुजफ्फरनगर की अगुवाई में आबकारी निरीक्षकों द्वारा रोहाना चीनी मिल एवं खाईखेड़ी चीनी मिल का किया गया औचक निरिक्षण*

आबकारी आयुक्त के आदेशों एवम जिला अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुज़फ्फरनगर के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी मुजफ्फरनगर की अगुवाई में आबकारी निरीक्षकों द्वारा रोहाना चीनी मिल एवं खाईखेड़ी चीनी मिल का औचक निरीक्षण किया गया | इसके अतिरिक्त मदिरा की दुकानों को चेक किया गया , पोज़ मशीन द्वारा मदिरा की प्राप्ति एवं बिक्री के लिए विक्रेताओं को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त ग्राम सठेडी तहसील खतौली एवं शिवधाम कॉलोनी शुक्रताल तहसील जानसठ में दबिश की कार्यवाही की गयी साथ ही अवैध मदिरा के आवागमन को रोकने के उद्देश्य से भंगेला चेकपोस्ट पर वाहनों की सघनता से जांच की गयी‚ जिसके क्रम मे किसी भी वाहन से अवैध मदिरा की प्राप्ति नहीं की जा सकी |