*कंपोजिट विद्यालय नसीरपुर मे 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन रामायण एवं वेद अभिरुचि कार्यशाला का हुआ समापन, कार्यक्रम में अतिथि शलभ कौशिक एडवोकेट को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित*
*कंपोजिट विद्यालय नसीरपुर मे 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन रामायण एवं वेद अभिरुचि कार्यशाला का हुआ समापन, कार्यक्रम में अतिथि शलभ कौशिक एडवोकेट को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित*

दिनांक 19 मार्च 2025 को 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन रामायण एवं वेद अभिरूचि कार्यशाला ( दिनांक 10- 5 -2025 से 19 -5 2025 तक) का समापन बहुत ही भव्य रूप से हुआ। छात्र-छात्राओं व शिक्षकों / प्रशिक्षकों द्वारा आर्ट गैलरी का निर्माण किया गया, जिसमें संपूर्ण रामायण को चित्रों द्वारा प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राम स्तुति पर एक छात्रा ने नृत्य कर किया। कार्यक्रम के अतिथि शलभ कौशिक एडवोकेट ( अध्यक्ष,टैक्स बार एसोसिएशन ) ने बच्चों को देश का भविष्य बताया और स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कहा कि माँ व स्कूल ही बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला है, स्कूल की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर स्लैप कौशिक एडवोकेट को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम मे अनेक सम्मानित लोग भी शामिल हुए जिसमें कुश पुरी ( अध्यक्ष प्रकोष्ठ लघु उद्योग भाजपा) कला के क्षेत्र में राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित महावीर सिंह ( प्रोफेसर डी. ए. वी.कॉलेज) एवं शैलेंद्र त्यागी (उप प्राचार्य डाइट ), शलभ कौशिक जी ( टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष), मुनिश शर्मा एडवोकेट, शिक्षिका मीरा शर्मा, जितेंद्र कुमार (अंग्रेजी प्रवक्ता डाइट) आदि गणमान्य लोग शामिल हुए, कार्यक्रम समापन के अवसर पर अतिथियों द्वारा छात्राओं, शिक्षकों, प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे पहुंचे सभी अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की।
डॉ महावीर और कुश पुरी द्वारा छात्र-छात्राओं को इनाम स्वरूप पारितोषिक भी दिया गया। और टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शलभ कौशिक द्वारा छात्र-छात्राओं को बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए
कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक सुनील कुमार व सहायक व शिक्षा का राधा रानी और नविता सिंह रहे। इस कार्यक्रम की
कोऑर्डिनेटर मीरा शर्मा रही।