मुजफ्फरनगर

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा विकास खंड खतौली के परिषदीय विद्यालयों का किया गया निरीक्षण

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा विकास खंड खतौली के परिषदीय विद्यालयों का किया गया निरीक्षण

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा आज *दिनांक 15 नवंबर, 2022* को विकास खंड खतौली के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में पाई गई स्थिति निम्नवत है-
(1) उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) भैंसी विकास क्षेत्र खतौली के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर श्री अमीर आजम इंचार्ज अध्यापक दिनांक 09 नवंबर 2022 से चिकित्सा अवकाश पर पाए गए। कार्यरत अन्य समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित मिले। पंजीकृत कुल 180 बच्चों के सापेक्ष 124 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। नामांकन के सापेक्ष कम उपस्थिति के लिए अध्यापकों को निर्देशित कर दिया गया है। मध्यान्ह भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है। दूध व फल की गुणवत्ता, मात्रा की पुष्टि बच्चों से की गई । आंशिक रूप से बच्चे यूनिफार्म में पाए गए। सभी बच्चे नियमित यूनिफॉर्म पहनकर विद्यालय आएं इसके लिए बच्चों को प्रेरित किया गया तथा अध्यापकों को भी निर्देशित किया कि सुनिश्चित करें कि सभी बच्चे यूनिफॉर्म पहनकर ही विद्यालय में आयें। विद्यालय की भौतिक स्थिति व शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, बच्चों से गुणा-भाग के प्रश्न हल कराए गए जिनका बच्चों द्वारा सही उत्तर दिया गया। कक्षा-कक्षो में शिक्षण चित्रण कराया गया है तथा शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग होता है बालक-बालिका शौचालय अलग-अलग क्रियाशील अवस्था में है। विद्यालय में ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत सभी पैरामीटर्स पूर्ण है।
(2) प्राथमिक विद्यालय भैंसी-2 विकास क्षेत्र खतौली के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर श्रीमती रीना सिंह इंचार्ज अध्यापिका दिनांक 14 नवंबर 2022 से बाल्य देखभाल अवकाश पर पाई गई। अन्य समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित मिले। पंजीकृत कुल 131 बच्चों के सापेक्ष 96 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। नामांकन के सापेक्ष कम उपस्थिति के लिए अध्यापकों को निर्देशित कर दिया गया है। मध्यान्ह भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है, दूध व फल की गुणवत्ता, मात्रा की पुष्टि बच्चों से की गई। सभी बच्चे यूनिफार्म में पाए गए। विद्यालय की भौतिक स्थिति व शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, बच्चों से गुणा-भाग के प्रश्न हल कराए गए जिनका बच्चों द्वारा सही उत्तर दिया गया। कक्षा-कक्षो में शिक्षण चित्रण कराया गया है तथा शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग होता है बालक-बालिका शौचालय अलग-अलग क्रियाशील अवस्था में है। ऑपरेशन कायाकल्प अंतर्गत विद्यालय में बालक बालिका यूरिनल की आवश्यकता है।
(3) प्राथमिक विद्यालय सठेडी-2 विकास क्षेत्र खतौली के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन के समय श्री ओमपाल सिंह प्रधानाध्यापक व श्रीमती नीतू सहायक अध्यापिका दिनांक 15 नवंबर 2022 को आकस्मिक अवकाश पर तथा श्रीमती पूनम सहायक अध्यापिका 4 नवंबर 2022 से मातृत्व अवकाश पर हैं, अन्य समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र उपस्थित मिले। पंजीकृत कुल 86 बच्चों के सापेक्ष 57 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। मध्यान्ह भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है। दूध व फल की गुणवत्ता, मात्रा की पुष्टि बच्चों से की गई। सभी बच्चे यूनिफार्म में पाए गए। विद्यालय की भौतिक स्थिति व शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, बच्चों से गुणा-भाग के प्रश्न हल कराए गए जिनका बच्चों द्वारा सही उत्तर दिया गया। कक्षा-कक्षो में शिक्षण चित्रण कराया गया है तथा शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग होता है बालक-बालिका शौचालय अलग-अलग क्रियाशील अवस्था मैं पाए गए।
(4) प्राथमिक विद्यालय सठेडी-1 विकास क्षेत्र खतौली के निरीक्षण के समय श्रीमती सविता रानी सहायक अध्यापक दिनांक 12 नवंबर 2022 से बाल्य देखभाल अवकाश पर पाई गई, प्रधानाध्यापिका सहित अन्य समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित मिले। पंजीकृत कुल 111 बच्चों के सापेक्ष 70 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। मध्यान्ह भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है, दूध व फल की गुणवत्ता, मात्रा की पुष्टि बच्चों से की गई । सभी बच्चे यूनिफार्म में पाए गए। विद्यालय की भौतिक स्थिति व शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, बच्चों से गुणा-भाग के प्रश्न हल कराए गए जिनका बच्चों द्वारा सही उत्तर दिया गया। कक्षा-कक्षो में शिक्षण चित्रण कराया गया है तथा शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग होता है बालक-बालिका शौचालय अलग-अलग क्रियाशील अवस्था में है। ऑपरेशन कायाकल्प अंतर्गत विद्यालय में बालक बालिका यूरीनल की आवश्यकता है।
(5) उच्च प्राथमिक विद्यालय (6-8) सठेडी विकास क्षेत्र खतौली के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ उपस्थित मिला। पंजीकृत कुल 59 बच्चों के सापेक्ष 39 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। नामांकन के सापेक्ष कम उपस्थिति के लिए अध्यापकों को निर्देशित कर दिया गया है। मध्यान्ह भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है , दूध व फल की गुणवत्ता, मात्रा की पुष्टि बच्चों से की गई । सभी बच्चे यूनिफार्म में पाए गए। विद्यालय की भौतिक स्थिति व शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, बच्चों से गुणा-भाग के प्रश्न हल कराए गए जिनका बच्चों द्वारा सही उत्तर दिया गया। कक्षा-कक्षो में शिक्षण चित्रण कराया गया है तथा शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग होता है बालक-बालिका शौचालय अलग-अलग क्रियाशील अवस्था में है।
(6) प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर कलाँ-2 विकास क्षेत्र खतौली के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया गया कि श्रीमती मनीषा राणा इंचार्ज अध्यापिका दिनांक 15 नवंबर 2022 को आकस्मिक अवकाश पर तथा श्रीमती नीतू सहायक अध्यापिका दिनांक 1 नवंबर 2022 से बाल्य देखभाल अवकाश पर हैं। अन्य समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं व शिक्षामित्र उपस्थित मिले। पंजीकृत कुल 91 बच्चों के सापेक्ष 57 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। नामांकन के सापेक्ष कम उपस्थिति के लिए अध्यापकों को निर्देशित कर दिया गया है। मध्यान्ह भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है, दूध व फल की गुणवत्ता, मात्रा की पुष्टि बच्चों से की गई। सभी बच्चे यूनिफार्म में पाए गए। विद्यालय की भौतिक स्थिति व शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, बच्चों से गुणा-भाग के प्रश्न हल कराए गए जिनका बच्चों द्वारा सही उत्तर दिया गया। कक्षा-कक्षो में शिक्षण चित्रण कराया गया है तथा शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग होता है, बालक-बालिका शौचालय अलग-अलग क्रियाशील अवस्था में है।
(7) प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर कलाँ-1 विकास क्षेत्र खतौली के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया कि श्री विपिन कुमार सहायक अध्यापक दिनांक 15 नवंबर 2022 को चिकित्सा अवकाश पर तथा श्रीमती साक्षी सहायक अध्यापिका दिनांक 1 नवंबर 2022 से बाल्य देखभाल अवकाश पर है, अन्य समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं व शिक्षामित्र उपस्थित मिले। पंजीकृत कुल 100 बच्चों के सापेक्ष 72 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। नामांकन के सापेक्ष कम उपस्थिति के लिए अध्यापकों को निर्देशित कर दिया गया है। मध्यान्ह भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है, दूध व फल की गुणवत्ता, मात्रा की पुष्टि बच्चों से की गई । अधिकांश बच्चे यूनिफार्म में पाए गए। विद्यालय की भौतिक स्थिति व शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, बच्चों से गुणा-भाग के प्रश्न हल कराए गए जिनका बच्चों द्वारा सही उत्तर दिया गया। कक्षा-कक्षो में शिक्षण चित्रण कराया गया है तथा शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग होता है बालक-बालिका शौचालय अलग-अलग क्रियाशील अवस्था में है।
(8) उच्च प्राथमिक विद्यालय (6-8) बडसू विकास क्षेत्र खतौली के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर कुमारी अनामिका पांडेय अनुदेशक का दिनांक 11 नवंबर 2022 से चिकित्सा अवकाश पर तथा श्री फाइक खान चतुर्थ श्रेणी दिनांक 20 अगस्त 2022 से तहसील खतौली से संबद्ध हैं। अन्य समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं व अनुदेशक उपस्थित मिले। पंजीकृत कुल 168 बच्चों के सापेक्ष 118 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। नामांकन के सापेक्ष कम उपस्थिति के लिए अध्यापकों को निर्देशित कर दिया गया है। मध्यान्ह भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है, दूध व फल की गुणवत्ता, मात्रा की पुष्टि बच्चों से की गई। सभी बच्चे यूनिफार्म में पाए गए। विद्यालय की भौतिक स्थिति व शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, बच्चों से गुणा-भाग के प्रश्न हल कराए गए जिनका बच्चों द्वारा सही उत्तर दिया गया। कक्षा-कक्षो में शिक्षण चित्रण कराया गया है तथा शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग होता है बालक-बालिका शौचालय अलग-अलग क्रियाशील अवस्था में है। ऑपरेशन कायाकल्प अंतर्गत विद्यालय में बालक बालिका यूरिनल व कक्षा कक्षा में टायलीकरण की आवश्यकता है।
(9) प्राथमिक विद्यालय बडसू विकास क्षेत्र खतौली के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित मिले। पंजीकृत कुल 198 बच्चों के सापेक्ष 130 बालक-बालिकाएं उपस्थित मिले। नामांकन के सापेक्ष कम उपस्थिति के लिए अध्यापकों को निर्देशित कर दिया गया है। मध्यान्ह भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुसार बनाया जा रहा है, दूध व फल की गुणवत्ता, मात्रा की पुष्टि बच्चों से की गई। सभी बच्चे यूनिफार्म में पाए गए। विद्यालय की भौतिक स्थिति व शैक्षिक स्तर संतोषजनक है, बच्चों से गुणा-भाग के प्रश्न हल कराए गए जिनका बच्चों द्वारा सही उत्तर दिया गया। कक्षा-कक्षो में शिक्षण चित्रण कराया गया है तथा शिक्षण कार्य में ब्लैक बोर्ड का प्रयोग होता है बालक-बालिका शौचालय अलग-अलग क्रियाशील अवस्था में है। कक्षा कक्षो में टायलीकरण की आवश्यकता है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!