अपराधउत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंमुजफ्फरनगरराज्य

चोरी के वाहनों के काटकर उनके पार्टस बेचने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार”

चोरी के वाहनों के काटकर उनके पार्टस बेचने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार"


थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर

*भारी मात्रा में ट्रैक्टर के कटे पार्टस, मोटरसाइकिल व कटान के उपकरण बरामद*

अवगत कराना है दिनांक 06.05.2022 की रात्रि को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा बसी रोड पर स्थित अभियुक्त मुन्ना उर्फ रिफाकत के कबाडी के गौदाम से 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण चोरी के वाहनों मुख्यतः ट्रैक्टर को गौदाम में काटते थे तथा उनके पार्टस को मार्किट व लोगों को बेच देते थे।

*गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*
*1.* मुन्ना उर्फ रिफाकत पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मौहल्ला कस्सावान कस्बा व थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* वसीम पुत्र जमील निवासी मौहल्ला इस्लामाबाद कस्बा व थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* राजेश पुत्र मित्रसैन निवासी मौहल्ला खैर कस्बा व थाना कांधला, शामली।

*बरामदगी-*
➡️ ट्रैक्टर व मशीन के पार्टस लाईनर-05, हैड-05, पिस्टन-05, ऑयल फिल्टर बडी-04, हाईड्रोली-02, हाईड्रोली पम्प-03, अलटीनेटर-01, डायनुमा-01, फ्रन्ट एक्सल-02, डीजल टंकी-05, बनोटर आयरस- 03, खुला इंजन आयसर- 04, कल्च हाउजिंग आयसर-04, इंजन पम्प आयसर-02, स्टेरिंग कम्पलीट-03, फुल गेयर बाक्स-02, आधा गेयर बाक्स-04, ट्रैक्टर आयसर के पिछले रिम टायर-08, ट्रैक्टर के अगले पहिये-08, गेयर बाक्स की टयूब-08, इंजन का फ्राईव्हील-04 व ट्रैक्टर के खोलने के उपकरण।
➡️ 02 मोटरसाइकिल व 01 आधी कटी मोटरसाइकिल।

*नोट-* गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!