उत्तर प्रदेशमुजफ्फरनगरराजनीतिराज्यसामाजिक
*मुजफ्फरनगर – लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा कमेटी में नए पदाधिकारियो को दी गई जिम्मेवारी*
*मुजफ्फरनगर - लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) द्वारा कमेटी में नए पदाधिकारियो को दी गई जिम्मेवारी*

दिनाक 27/7/25 को लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास) IDBI बैंक के पास सदर बाजार मे डॉ चंद्र प्रकाश के कार्यलय पर सभी पदाधिकारी मौजूद रहे
प्रवीन शर्मा को जिला का प्रचार मंत्री बनाया गया, राहुल धीमान को जिला का महासचिन बनाया गया ,डॉ शादाब ठाकुर को बुढाना का ब्लोक अध्यक्ष बनाया गया, संजीव कुमार को मोरना का ब्लोक अध्यक बनाया गया सभी को ससम्मान द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया और पार्टी को मजबूत करने के लिए चर्चा की गई जिसमे पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ चंद्र प्रकाश , जिला उपाध्यक्ष दिलावर सिंह, जिला सचिव श्री चन्द ,पुरकाजी विधान सभा अध्यक्ष समुंदर सनी , पुरकजी ब्लोक अध्यक्ष अंकुश, खतोली विधान सभा अध्यक्ष फरमान , जिला प्रचार मंत्री अमित कुमार और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे