ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय
“डकैती की योजना बनाते 04 अभियुक्त गिरफ्तार”
"डकैती की योजना बनाते 04 अभियुक्त गिरफ्तार"

थाना खतौली, जनपद मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 17.08.2021 को थाना खतौली पुलिस द्वारा फुलत मार्ग से नंगली जाने वाले रास्ते पर बनी टयूबबैल से डकैती की योजना बनाते समय 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
1. कपिल पुत्र मुनेशपाल निवासी ककराला थाना खतौली मु0नगर।
2. शिवम पुत्र सुन्दर पाल निवासी तिंगाई थाना खतौली मु0नगर।
3. शिवम पुत्र नरेश कुमार निवासी मुबारिकपुर थाना खतौली मु0नगर।
4. विशाल पुत्र रामचन्दर निवासी मुबारिकपुर थाना खतौली मु0नगर।
बरामदगी-
1. 02 तमंचे मय 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
2. 02 चाकू नाजायज।
3. 01 मोटरसाइकिल एचएफ डिल्कस – चोरी की (सम्बन्धित CN- 294/21 US-379 IPC)
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस