दुकानों से चोरी के अभियोगों का अनावरण, 02 शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार”*
दुकानों से चोरी के अभियोगों का अनावरण, 02 शातिर चोर अभियुक्त गिरफ्तार"*

थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर
*”कब्जे से चोरी की हुई रकम एवं सामान व अवैध शस्त्र बरामद”*
अवगत कराना है कि भिन्न- 2 दिनांक में थाना क्षेत्र नई मण्डी में अज्ञात चोरों द्वारा अलग- 2 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटनाओं के अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थीं।
चोरी के अभियोगों का अनावरण करते हुए दिनांक 28.05.2022 की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा बिलासपुर चौक, हाइवे से 02 चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-*
*1.*साकिर पुत्र यासीन निवासी ग्राम लड़वा थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
*2.* सोनू उर्फ आसकीन निवासी कस्वा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी-*
*1.* 02 तमन्चा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
*2.* 01 स्पलेण्डर प्रो मोटरसाइकिल
*3.* 1,74,500 रूपये नकद *(चोरी के अभियोग से सम्बन्धित)*
*4.* *चोरी किया हुआ सामानः-* 05 डिब्बी कैप्सन सिगरेट, 06 डिब्बी गोल्ड फ्लैग, 02 पडल टेलीफोन मार्क बीडी, 27 पीस सवानेट, 70 पीस टंकी, 16 सावर, 01 डिब्बा प्लास्टिक (नट एवं पेच से भरा हुआ), 01 बैंटरी, 01 L.E.D. 22 इंच आदि बरामद
*नोटः-* दौराने पूछताछ अभियुक्तगण द्वारा बताया कि थाना क्षेत्र नई मण्डी में बंसल प्रोविजनल स्टोर एवं सैन्ट्री चाइल्स पम्पस की दुकान में चोरी की थी, बरामद माल उन्ही से सम्बन्धित है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर प्रवृति के अपराधी हैं, जिन पर चोरी, गैंगस्टर अवैध शस्त्र आदि में करीब 01-01 दर्जन अभियोग दर्ज हैं, तथा आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*
चोरी का खुलासा होने पर वादी विकास गोयल ने SSP सहित मंडी पुलिस का किया धन्यवाद।
लगभग पूर्ण माल बरामदगी से खुश होकर वादी पक्ष करेंगे SSP अभिषेक यादव को सम्मानित।