अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंध सभा की बैठक में ग्रीन स्ट्रीट एटूजेड कॉलोनी निवासी नरेश चंद्र त्यागी को जनपद मुजफ्फरनगर का जिलाध्यक्ष किया गया मनोनित
अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंध सभा की बैठक में ग्रीन स्ट्रीट एटूजेड कॉलोनी निवासी नरेश चंद्र त्यागी को जनपद मुजफ्फरनगर का जिलाध्यक्ष किया गया मनोनित

अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा की एक बैठक का गत दिनों में आयोजन किया गया जोकि 20. 06. 2023 को वैदिक पुत्री पाठशाला मुजफ्फरनगर में अशासकीय सहायता प्राप्त विधालय प्रबंधक सभा मुजफ्फरनगर कि बैठक हुई जिसमें विधालय को लेकर अनेकों मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया साथ ही प्रबन्धक महासभा कि लखनऊ में होने वाली 16 जौलाई कि मिटींग के बारें में भी अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने सभी को बताया इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष कि मौजूदगी में प्रबन्धक महासभा मुजफ्फरनगर कि कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें प्रबन्धक महासभा मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष/- नरेशचन्द त्यागी ,A to Z निवासी को सर्वसम्मति चुना गया। उपाध्यक्ष- कुलदीप गुप्ता, मन्त्री-अजय रायल, उपमन्त्री-सजींव कुमार, कोषाध्यक्ष-अरूण कुमार,सदस्यगण -रविन्द्र कुमार सैनी,नरेंद्र कुमार(एडवोकेट),देविन्दर कुमार सिवाच(एडवोकेट), राकेश शर्मा, अभिनव सुशील, महकार सिंह एंव अभिमन्त्रण सदस्य- रविन्द्र कुमार वर्मा मिडिया प्रभारी ओमेशवर कुमार उपरोक्त पदाधिकारी और सदस्यों को सर्व सम्मति से बनाया गया है ताकि अशासकीय सहायता प्राप्त विधालय प्रबंधक सभा मुजफ्फरनगर के कार्यों को सूचारू रूप से किया जा सकें।