मुजफ्फरनगर

भाकियू नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले के संबंध में उच्चस्तरीय जांच करने और सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन*

भाकियू नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले के संबंध में उच्चस्तरीय जांच करने और सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन*


30 मई को कर्नाटक के बेंग्लुरु में कर्नाटक राज्य रैयत संघ के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम किसान सम्मेलन में भाग लेने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह
पहुंचे थे। सम्मेलन से पहले गाँधी भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था, जिसको भाकियू नेता राकेश टिकैत संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान कुछ अवांछनीय तत्वों ने प्रेसवार्ता में अचानक पहुंचकर मंच के समीप जाकर राकेश टिकैत पर जानलेवा हमला कर दिया।
उन्होंने काली स्याही भी उनके ऊपर फैंकी। इस दौरान वहां मौजूद किसानों ने उनको पकड़ लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी
हाथापाई की।
वहां पर पुलिस की ओर से कोई सुरक्षा के प्रबंध नहीं किए गए थे और हमले के बाद भी
पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
भारतीय किसान यूनियन इस पूरे घटनाक्रम की घोर निंदा करती है और मांग करती है कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच
होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी वारदातों को रोका जा सके। साथ ही इस कृत्य में शामिल सभी लोगों को पर्दाफाश कर उनकी गिरफ्तारी
सुनिश्चित कराई जाए वरना भारतीय किसान यूनियन देशभर में इस हमले के विरोध में आंदोलन करने को मजबूर होगी। और राकेश टिकैत की सुरक्षा के लिये Z+ सेक्युरिटी मुहैया कराने की व्यवस्था पुख्ता करे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!