*मुजफ्फरनगर में बोर्ड परीक्षा हेतु बनाए गए राजकीय इंटर कॉलेजो सहित 75 परीक्षा केंद्र, 29 नवंबर से मांगी जाएगी आपत्तियां*
*मुजफ्फरनगर में बोर्ड परीक्षा हेतु बनाए गए राजकीय इंटर कॉलेजो सहित 75 परीक्षा केंद्र, 29 नवंबर से मांगी जाएगी आपत्तियां*

यूपी बोर्ड की परीक्षा जिले के 75 परीक्षा केंद्रों पर होगी। जिला स्तरीय परीक्षा समिति ने परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप दे दिया है। इस बार 27 में से केवल चार राजकीय इंटर कॉलेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके विपरीत 10 वित्तविहीन विद्यालयों में परीक्षा केंद्र रहेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि जनपद में पिछले वर्ष 74 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। जबकि इस बार 75 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिला स्तरीय परीक्षा समिति के सामने 97 परीक्षा केंद्रों का प्रस्ताव रखा गया था। इनमें से 38 का प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया था। परीक्षा समिति ने 16 केंद्र बढ़ाएं है। इस बार खास बात यह है कि जिले के 27 राजकीय इंटर कॉलेजों में से केवल चार में ही परीक्षा केंद्र रहेंगे। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अधिकतम राजकीय इंटर कॉलेजों में बोर्ड परीक्षा के नियमों के अनुसार सुविधाएं नहीं है। जिला स्तरीय समिति ने 10 ऐसे वित्तविहीन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया है, जो बोर्ड परीक्षा के मानक पूरे कर रहे हैं। इस प्रकार जिले में अब चार राजकीय इंटर कॉलेज, 61 शासकीय मान्यता प्राप्त और 10 वित्तविहीन विद्यालय परीक्षा केंद्र होंगे।
इस बार 60 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए इस बार 60 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। विद्यालय सत्र 2022-23 की बोर्ड परीक्षा के लिए हाई स्कूल के 32 हजार 412 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। इसमें 383 छात्र-छात्राएं प्राइवेट वाले भी शामिल है। इंटरमीडिएट के 28 हजार 880 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। इनमें दो हजार 397 छात्र-छात्राएं प्राइवेट वाले शामिल हैं। इससे पिछले सत्र 2021-22 की बोर्ड परीक्षा के लिए हाई स्कूल के 29 हजार 499 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 474 छात्र-छात्राएं प्राइवेट वाले शामिल थे। जबकि इंटरमीडिएट के 27 हजार 88 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से दो हजार 108 विद्यार्थी प्राइवेट वाले थे। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले साल से इस बार सात हजार 287 ज्यादा छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है।