*मुजफ्फरनगर – जिला पंचायत अध्यक्ष ने विद्युत चलित चाक एवं पॉपकॉर्न मशीन का लाभार्थियों को किया वितरण*
*मुजफ्फरनगर - जिला पंचायत अध्यक्ष ने विद्युत चलित चाक एवं पॉपकॉर्न मशीन का लाभार्थियों को किया वितरण*

माटी कला उद्योग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में जिला ग्रामोद्योग विभाग के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम जिला ग्रामोद्योग कार्यालय पर आयोजित किया गया ।मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।कार्यक्रम में ग्रामीण लघु उद्योग से जुड़ी रोजगार परक योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया एवं लाभार्थियों को विद्युत चलित चाक , पॉपकॉर्न मशीन ,वितरण किए गए तथा ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया । विद्युत चलित चाक के लिए 20 लाभार्थी ,पॉपकॉर्न मशीन के लिए 10 लाभार्थी चयनित किए गए थे जिन्हें आज लाभान्वित किया गया ।18 ग्राम प्रधानों को उनके द्वारा सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया और माटी उद्योग से जुड़े व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए ग्राम प्रधानों को विशेष रूप से अनुरोध किया गया ताकि सरकार की स्व रोजगार योजनाएं फलीभूत हो सके । मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष डा वीरपाल निर्वाल ने कहा कि ग्रामीण अंचल में माटी कला , पॉपकॉर्न मशीन आदि के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के द्वारा महिलाएं ,युवक एवं कम संसाधन के व्यक्ति अच्छी आय अर्जित करके जीविकोपार्जन कर सकते है ।सरकार गरीब वर्ग के लोगों ,महिलाओं और बेरोजगारों के प्रति अनेक कल्याणकारी योजनाएं लेकर आई है ।इससे पूर्व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सोम प्रकाश ने आज के कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्यों को विस्तार से बताया । माटी कला के रूप में विद्युत चलित चाक से निर्मित मिट्टी के बर्तनों को भी दिखाया गया । इस अवसर पर भा.ज.पा.के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला,पूर्व ग्राम विकास अधिकारी राजबीर सिंह, पूर्व सहायक विकास अधिकारी टी पी सिंह, श्रीमती अर्चना चौधरी,रविंद्र चौधरी ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारी ,विभिन्न ग्रामों के ग्राम प्रधान एवं लाभार्थी उपस्थित रहे ।