मुजफ्फरनगर
गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 25 जनवरी, 2026 को सौलहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा
गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 25 जनवरी, 2026 को सौलहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा

मुजफ्फरनगर 22 जनवरी 2026 उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह ने सभी सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 25 जनवरी, 2026 को सौलहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मना रहा है। इस अवसर पर जनपद के समस्त सरकारी गैर सरकारी विभागों / कार्यालयों / शिक्षण संस्थाओं / मतदेय स्थलों पर अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रातः 11.00 बजे शपथ ग्रहण की जायेगी। आयोग द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि दिनांक 25.01.2026 को सार्वजनिक अवकाश होने की स्थिति में अपनी सुविधानुसार दिनांक 24.01.2026 अथवा 23.01.2026 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है।
उन्होंने सभी जन साधारण से अनुरोध है कि कृपया इस अवसर पर अपने नजदीकी बूथ पर उपस्थित होकर शपथ ग्रहण करने का कष्ट करें।
