मुजफ्फरनगर

*राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 —- सब मिलकर जागरूकता बढ़ाएं, सड़क सुरक्षा के नियम अपनाएं*

*राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 ---- सब मिलकर जागरूकता बढ़ाएं, सड़क सुरक्षा के नियम अपनाएं*

महावीर चौक पर वाहन चालकों एवम नागरिकों को यातायात नियमों/ सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम के माध्यम से किया गया जागरूक ________________ ________________ *नाबालिगों से अपील न चलाएं वाहन :::::::::::::::::: डा राजीव कुमार*। ______________________________________ *यातायात प्रभारी इंद्रजीत सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों के विषय में किया गया जागरूक* ______________________________________ *जनपदवासियो से अपील सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें :::: डॉ राजेश* ______________________सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को फूलमालाओं से किया गया सम्मानित ______________________सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को किया गया प्रेरित ___________________ *जागरूक युवाओं प्रियांशी, राधिका आदि द्वारा किया गया प्रतिभाग* ______________________ ______________________ *जनपद मुजफ्फरनगर मे निरंतर हो रही सड़क दुर्घटनाओं व जन हानि रोकने हेतु उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग एवम यातायात पुलिस, जनपद मुजफ्फर नगर द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन* ______________________ *राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह* के अवसर पर आज 13 जनवरी 2025 को महावीर चौक मुजफ्फरगर में जिलाधिकारी महोदय *श्री उमेश मिश्रा एवम पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिषेक सिंह* के निर्देशन एवम पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अतुल चौबे व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन *श्री अजय कुमार मिश्र* एवम सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन *श्री सुशील मिश्र* के मार्गदर्शन मे सड़क सुरक्षा सम्बंधी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार द्वारा *नाबालिगों से वाहन न चलाने* हेतु अपील की गई। यातायात प्रभारी इंद्रजीत सिंह द्वारा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने वाले जागरूक वाहन चालकों को सम्मानित किया गया । डॉ राजेश कुमारी द्वारा महिला वाहन चालकों को फूलमालाओ से सम्मानित किया गया। जनपद मुजफ्फरनगर में *जिलाधिकारी महोदय*, एवं *मुख्य विकास अधिकारी महोदय* के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी *श्री संजय कुमार* एवम डा राजीव कुमार द्वारा बालक / बालिकाओं के हित मे निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उक्त कार्यक्रम में प्रियांशी, राधिका एवम अन्य स्वयंसेवकों का सहयोग रहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!