*आबकारी विभाग* *संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन द्वारा कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर में उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर प्रभार, जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर एवं समस्त सहायक आबकारी आयुक्त, आसवनी, जनपद मुजफ्फरनगर तथा समस्त आबकारी निरीक्षकगण, जनपद मुजफ्फरनगर की उपस्थिति में बैठक आहूत की गयी।*
*आबकारी विभाग* *संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन द्वारा कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर में उप आबकारी आयुक्त सहारनपुर प्रभार, जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर एवं समस्त सहायक आबकारी आयुक्त, आसवनी, जनपद मुजफ्फरनगर तथा समस्त आबकारी निरीक्षकगण, जनपद मुजफ्फरनगर की उपस्थिति में बैठक आहूत की गयी।*


संयुक्त आबकारी आयुक्त, मेरठ जोन, मेरठ द्वारा *आज दिनांक 30.08.2024* को कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर में उप आबकारी आयुक्त, सहारनपुर प्रभार, सहारनपुर, जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर एवं समस्त सहायक आबकारी आयुक्त, आसवनी, जनपद मुजफ्फरनगर तथा समस्त आबकारी निरीक्षकगण, जनपद मुजफ्फरनगर की उपस्थिति में बैठक आहूत की गयी। आहूत बैठक में संयुक्त आबकारी आयुक्त महोदय द्वारा निम्नवत् निर्देश दिये गयेः-
1. समस्त आसवनियों में तत्काल रैडार बेस्ड मॉस फलोमीटर, हाई ब्रिक्स का इन्टीग्रेशन कराये जाने एवं ए0एन0पी0आर0 कैमरों को लगवाते हुए उनका मुख्यालय से इन्टीग्रेशन कराया जाना सुनिश्चित करें।
2. समस्त आसवनियों द्वारा जनपदों में देशी शराब की समुचित सप्लाई करायी जायें।
3. औद्योगिक आसवनियों द्वारा पारेषण में प्रयुक्त टैंकरों को जी0पी0एस0 से अटैच करते हुए उक्त के सम्बन्ध में दिये गये समस्त दिशा-निर्देशों का शत्-प्रतिशत अनुपालन कराया जायें।
4. जनपद में उपभोग आधारित राजस्व की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये गये कि गतवर्ष के उपभोग आधारित राजस्व के सापेक्ष अधिकाधिक राजस्व प्राप्त किया जाया एवं उपभोग आधारित निर्धारित राजस्व लक्ष्य की शत्-प्रतिशत प्राप्ति किये जाने हेतु समुचित प्रयास किये जायें।
5. हरियाणा राज्य में विधान सभा चुनावों कों दृष्टिगत रखते हुए शामली/सहारनपुर से आने वाले मार्गो पर सतत् निगरानी रखते हुए प्रभावी चैकिंग कार्यवाही की जायें एवं बन्द पड़ी फैक्ªट्रीयों, होटल/ढ़ाबों तथा जनपद के संदिग्ध स्थानों पर नियमित दबिश कार्यवाही की जाये।
6. आगामी माहों में आने वाले त्योहारों के दृष्टिगत जनपद के समस्त थोक गोदामों एवं फुटकर दुकानों पर ब्राण्डवार मदिरा की समीक्षा करते हुए दुकानों पर समुचित स्टॉक संचित कराया जायें।
7. जनपद में संचालित समस्त मदिरा दुकानों पर मदिरा की शत्-प्रतिशत प्राप्ति/बिक्री पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से ही कराया जाना सुनिश्चित करें।

