त्योहारों के मद्देनजर एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा, एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में बनाई गई सुरक्षा व्यवस्थाओं से नजर आए संतुष्ट
त्योहारों के मद्देनजर एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा, एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में बनाई गई सुरक्षा व्यवस्थाओं से नजर आए संतुष्ट

मुजफ्फरनगर — 02/05/2022
त्यौहारो के मद्देनजर जनपद मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार जबरदस्त व्यवस्था बनाई जा रही है जिसके अंतर्गत जनपद में सभी जगह पुलिस अधिकारी टीम के साथ क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं और लोगों से बातचीत करके समस्याओं का हल कर रहे हैं अक्षय तृतीया और ईद के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस द्वारा सभी चाक-चौबंद व्यवस्था की जा चुकी है, पुलिस प्रशासन ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए रात दिन क्षेत्रों में गश्त कर रहा है उसी क्रम में व्यवस्थाओं का जायजा लेने एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल शाम मुजफ्फरनगर पहुंचे,एडीजी राजीव सब्बरवाल सबसे पहले मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर पहुंचे जहां पर उन्होंने मौजूद एसएसपी अभिषेक यादव से व्यवस्थाओं को लेकर काफी देर चर्चा की , और उनके द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बनाई गई योजनाओं की जानकारी ली, इसके बाद नगर में पुलिस अधिकारियों के साथ भ्रमण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए,
एडीजी राजीव सब्बरवाल एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर तैयारियों से संतुष्ट नजर आए , एसएसपी अभिषेक यादव भी पिछले काफी दिनों से खुद पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल मार्च कर रहे हैं और प्रबुद्ध लोगों से सीधे संवाद कर अच्छा सामंजस्य बना रहे हैं, ईद के त्यौहार को लेकर मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोग और धर्मगुरु भी पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं से पूरी तरह संतुष्ट है और उन्होंने लोगों से गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की है इस दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, नगर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे
*हिंदुस्तान लाइव टुडे*