*जनपद मुजफ्फरनगर – थाना भोपा पुलिस ने अवैध सम्बन्धों के चलते अपने दोनों मासूम बच्चों को खाने में जहर देकर हत्या करने वाली कलयुगी मां को किया गिरफ्तार*
*जनपद मुजफ्फरनगर - थाना भोपा पुलिस ने अवैध सम्बन्धों के चलते अपने दोनों मासूम बच्चों को खाने में जहर देकर हत्या करने वाली कलयुगी मां को किया गिरफ्तार*

अपर पुलिस महानिदेशक “मेरठ जोन मेरठ” एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक “सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर” के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा एवं प्रभारी निरीक्षक थाना भोपा के नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 19.06.2025 को थाना भोपा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम रुड़कली में दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सूचना पर थाना भोपा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा जांच की गई तो मृतक अरहान पुत्र वसीम उम्र करीब 5 वर्ष एवं इसकी बहन इनाया पुत्री वसीम उम्र करीब 1 वर्ष घर पर मृत अवस्था में पाए गए । देखने पर उनके शरीर पर कोई जाहीर चोट नहीं थी। घर पर दोनों बच्चे अपनी मां के साथ रह रहे थे। बच्चों के पिता वसीम दिनांक 18.06.2025 को चंडीगढ़ काम के लिए गये थे तथा बच्चों की माता मुस्कान ने पूछने पर बताया कि बच्चों को सुबह नाश्ते में चाय व बिस्किट खिलाया था उसके बाद वे सो गए थे। प्रथम दृष्टा बच्चों की मां के द्वारा ही कोई जहरीला पदार्थ दिए जाना प्रतीत हो रहा था। थाना भोपा पुलिस द्वारा बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराते हुए तथा फॉरेन्सिक टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करते हुए वैधानिक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम व पता-*
*1.* मुस्कान पत्नी वसीम निवासी ग्राम रुडकली थाना भोपा, मुजफ्फरनगर (उम्र लगभग 24 वर्ष)
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
*1.* मु0अ0सं0- 196/2025 धारा 103(1), 123 बीएनएस थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*पूछताछ का विवरण-* पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में अभियुक्ता मुस्कान द्वारा बताया गया कि उसके जुनैद पुत्र ईनाम निवासी खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर के साथ अवैध संबंध थे। जब मुस्कान का पति काम से चंडीगढ गया तो उसने जुनैद के साथ मिलकर दोनों बच्चों को खाने में जहर दे दिया जिससे दोनों बच्चों की मृत्यु हो गयी। अभियुक्ता द्वारा घटना किया जाना स्वीकार किया गया है, अभियुक्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, उ0नि0 राजदीप सिंह, म0उ0नि0 अजय यादव, है0का0 रोहितास कुमार, का0 प्रवीन कुमार व का0 अलीम थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
*नोट-* फरार अभियुक्त जुनैद पुत्र ईनाम निवासी खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित है, शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*