*”सराहनीय कार्य-जनपद मुजफ्फरनगर” – खुद को पेटीएम कम्पनी से बताकर केवाईसी कराने के नाम पर दुकान स्वामियों के साथ ठगी करने वाले 3 शातिर साइबर ठगों को थाना मन्सूरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*"सराहनीय कार्य-जनपद मुजफ्फरनगर" - खुद को पेटीएम कम्पनी से बताकर केवाईसी कराने के नाम पर दुकान स्वामियों के साथ ठगी करने वाले 3 शातिर साइबर ठगों को थाना मन्सूरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार*

अपर पुलिस महानिदेशक “मेरठ जोन मेरठ” एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक “सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर” के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी खतौली एवं थाना प्रभारी मन्सूरपुर के नेतृत्व में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 24.05.2025 को अज्ञात द्वारा स्वंय को पेटीएम कम्पनी से होना बताते हुए मेरठ मुजफ्फरनगर मार्ग पर नावला फ्लाई ओवर के पास ग्राम नावला वाले रास्ते पर मिल मंसूरपुर कस्बा मे जनसेवा केन्द्र के मलिक से धोखाधडी कर 84,000/- रुपये ठग लिये थे जिसपर थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारामु0अ0सं0 183/25 धारा 318(4),316(2).336(3),340(2),317(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियोग के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी। आज दिनांक 20.06.2025 को थाना मन्सूरपुर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त साइबर फॉड करने वाले अभियुक्तगण एक हुडंई कार नम्बर DL 08 AF 3341 लिये खडे है तथा आज भी कोई घटना कारित करने की फिराक में है। इस सूचना पर थाना मंसूरपुर पुलिस मेरठ मुजफ्फरनगर मार्ग पर नावला फ्लाई ओवर से ग्राम नावला मार्ग पर पहुँची तो एक हुडँई आई 10 कार नम्बर DL 08 AF 3341 के पास संदिग्ध तीन व्यक्ति खडे दिखाई दिये जिनको एक बारगी दबिश देकर समय 11.45 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 लाख पैत्तीस हजार रुपये, 08 अदद मोबाइल फोन व 30 अदद फर्जी आधार कार्ड- पैन कार्ड, 10 अदद पेटीएम बाँक्स के सिम, 45 अदद क्यूआर कोड पेटीएम कम्पनी व एक हुडँई कम्पनी की आई 10 कार नम्बर DL 08 AF 3341 बरामद की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* आलोक पुत्र महेशकुमार नि0 म0न0 366 सैनी मौहल्ला चौक नागलोई थाना नागलोई दिल्ली उम्र लगभग 24 वर्ष
*2.* मोनू पुत्र राकेश कुमार नि0 म0न0 ए-57 लक्ष्मी पार्क नागलोई थाना नागलोई दिल्ली -41 उम्र लगभग 21 वर्ष
*3.* अमन वर्मा पुत्र मनोज वर्मा नि0 RZA 287 निहाल बिहार नागलोई थाना नागलोई दिल्ली-41 उम्र लगभग 26 वर्ष
*बरामदगी का विवरण-*
*1.* नगद 01 लाख पैत्तीस हजार रुपये (जिनमे से 35,000/- रुपये सम्बन्धित मु0अ0सं0 183/25 धारा 318(4),316(2).336(3),340(2),317(2) बीएनएस थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर)
*2.* 08 अदद मोबाइल फोन
*3.* 30 अदद फर्जी आधार कार्ड- पैन कार्ड
*4.* 10 अदद पेटीएम बाँक्स के सिम
*5.* 45 अदद क्यूआर कोड पेटीएम कम्पनी
*6.* एक हुडंई कम्पनी की आई 10 कार नम्बर DL 08 AF 3341
*पूछताछ का विवरण-* पकडे गये अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि हम तीन लोग पेटीएम कम्पनी मे नौकरी करते थे, नौकरी करते हुए हमारे दिमाग मे आइडिया आया कि लोगो की पेटीएम की केवाईसी करने के नाम पर उनकी डिटेल लेकर ठगी की जा सकती है तो हम तीनों ने नौकरी छोड दी। यह बता दें कि जिन दुकानो पर लोग पेटीएम क्यूआर कोड से पेटीएम मशीन से पेमेन्ट लेते है उनके द्वारा 125/- रुपये प्रति माह शुल्क दिया जाता है। हमारे द्वारा दुकानों पर जाकर लोगों को बताया कि हम लोग पेटीएम कम्पनी से आये है और आपकी केवाईसी करनी है जिससे आपका 125/- रुपये वाला शुल्क 1/- रुपये प्रति माह हो जायेगा। इसके पश्चात हम लोग उनसे पेटीएम बाँक्स का सिम व उनका मोबाइल का सिम जिस पर यूपीआई चालू रहती है को लेकर अपने फोन मे डालकर हम लोग अपने फोन मे एक एप्प डाउनलोड कर लेते है जो दुकानदार के खाते से कनेक्ट हो जाता है और उसका सिम, पेटीएम बाँक्स का सिम वापस दे देते है। एक एप्प एप्पल के मोबाइल फोन मे बिना सिम के भी चालू रहता है। 10-15 दिन बाद हम लोग किसी जनसुविधा केन्द्र व पैट्रोल पम्प पर जाकर उसका खाते का नम्बर जानकर उस खाते मे दुकानदार के खाते से उस एप्प के द्वारा रुपयो को ट्राँसफर कर देते है और जनसुविध केन्द्र- पैट्रोल पम्प को लालच देकर उनसे नकद रुपये ले लेते है। इस तरह हम लोगो द्वारा काफी घटनाऐ कारित की गई है आज भी हम इस तरफ की घटना करने जा रहे थे कि तभी पुलिस ने हमें पकड लिया ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-* SHO श्री सुभाष अत्री, व0उ0नि0 जबर सिंह, उ0नि0 गौरव आनन्द, उ0नि0 सुनील कुमार, हे0का0 595 भूपेन्द्र सिंह, हे0का0 176 अमरदीप सिरोही,
हे0का0 249 राजीव भारद्वाज, हे0का0 1224 संजय, हे0का0 492 नितिन कुमार, का0 614 राहुल नागर, का0 2430 रामविकास, का0 81 विकास कुमार, थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*नोट-* गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास व किन-किन जगह घटनाएं की है इसकी जानकारी की जा रही है।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*