उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंमुजफ्फरनगर

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर बुढाना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर बुढाना में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

आज *दिनांक 25 अप्रैल 2022* को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बुढाना मे एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं/बालिकाओं को मलेरिया एवं विश्व मलेरिया दिवस के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। विश्व मलेरिया दिवस की शुरुआत 25 अप्रैल 2008 को हुई थी। विश्व मलेरिया दिवस की थीम का मलेरिया रोग के बोझ को कम करने और जीवन बचाने के लिए नवाचार का प्रयोग करें। भारत मे मलेरिया उन्मूलन वर्ष 2030 रखा गया हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय वर्ष 2027 तक भारत को मलेरिया मुक्त करने के लिए प्रयासरत हैं।
कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी महोदय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय के निर्देशन में डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति (प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट पीठ) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मलेरिया से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें सफल छात्राओं, नीतू, अंजली, निकिता,वीशू, मन्तशा व मनस्वी को पेंसिल बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। एवं कार्यक्रम में श्रीमती रश्मि वार्डन, सहायक अध्यापक प्रियंका, पूनम शर्मा, फरजाना, मोनिका चौधरी का सहयोग रहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!